सफलता: दूसरे नाबालिग लड़के का भी मिला शव

Edited By kirti, Updated: 01 Feb, 2020 10:45 AM

the body of another minor boy was also found

जिला कांगड़ा के 26 जनवरी से फतेहपुर से लापता 2 बच्चों में से दूसरे अभिषेक कुमार (17) का भी शव पुलिस ने शुक्रवार को इंदौरा के तहत पड़ते एक जंगल से ढूंढ निकाला है। जानकारी केअनुसार वीरवार को अंधेरा होने पर सर्च आप्रेशन बंद कर शुक्रवार को ..

फतेहपुर: जिला कांगड़ा के 26 जनवरी से फतेहपुर से लापता 2 बच्चों में से दूसरे अभिषेक कुमार (17) का भी शव पुलिस ने शुक्रवार को इंदौरा के तहत पड़ते एक जंगल से ढूंढ निकाला है। जानकारी के अनुसार वीरवार को अंधेरा होने पर सर्च आप्रेशन बंद कर शुक्रवार को पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा सुरेंद्र धीमान व ज्वाली, नूरपुर, डमटाल थाना तथा फतेहपुर के जवानों पर गठित पुलिस की टीम स्थानीय लोगों को साथ लेकर दूसरे बच्चे की तलाश कर रही थी। वहीं बाद दोपहर दूसरे युवक का शव पुलिस ने डडोली स्थित रुड़ाल के पास जरनोली के जंगल में ढांक से लगभग 400 फुट नीचे गहरी खाई में औंधे मुंह गिरा मिला। इस पर पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त बच्चा ढांक से गिरा है, जिससे उसकी जान चली गई। जहां बच्चे का शव पड़ा हुआ था उससे थोड़ा ऊपर झाडिय़ों में उसकी कमीज व तौलिए को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है। परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है।

बता दें कि रमन कुमार पुत्र रमेश सिंह, निवासी गांव गंदीरी व उसी गांव के 17 वर्षीय अभिषेक पुत्र जोगिंद्र सिंह 26 जनवरी को शाम लगभग 3 बजे घर से दराटी लेकर घास लेने के लिए गए थे और जब वे वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने इस बाबत पुलिस को सूचित किया। जिनमें से रमन कुमार का शव गत दिवस रहस्यमयी परिस्थितियों में मिला था और लगभग 100 मीटर दूरी पर उनकी दराटी व दूसरे बच्चे का मोबाइल भी रखा हुआ पाया था। वहीं फौरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची व साक्ष्य जुटाए। एस.पी. कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि जंगल में दूसरे नाबालिग की तलाश के लिए पुलिस ने बड़े स्तर पर सर्च अभियान चलाया था। शुक्रवार को पहले मिले शव से करीब 400 मीटर की दूरी पर दूसरे युवक का ढांक के नीचे पड़ा हुआ मिला है। शव का पोस्टमार्टम टांडा मैडीकल कालेज में कराया जा रहा है। फोरैंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!