हिमाचल की खराब सड़कों को लेकर राणा ने प्रदेश सरकार पर कसा तंज, जानिए क्या बोले

Edited By Ekta, Updated: 29 Oct, 2019 03:47 PM

the bad roads of himachal rana tight dig at the state government

सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने इन्वेस्टर मीट की तैयारियां तो बड़े जोरों-शोरों से शुरू की है लेकिन सड़कों की हालत नहीं सुधारी है। यहां से जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने इन्वेस्टर मीट को सरकार का ढकोसला करार देते...

हमीरपुर: सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने इन्वेस्टर मीट की तैयारियां तो बड़े जोरों-शोरों से शुरू की है लेकिन सड़कों की हालत नहीं सुधारी है। यहां से जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने इन्वेस्टर मीट को सरकार का ढकोसला करार देते हुए कहा कि इसके आयोजन से पहले सड़कों को सुधारा जाना चाहिए था, क्योंकि बदहाल सड़कों पर लगने वाले हिचकोलों से यहां आने वाले ओद्यौगिक घरानों की हालत पतली हो जाएगी। ऐसे में बेहतर रहेगा कि समय रहते मुसीबत बन चुकी इन सड़कों की हालत सुधार ले, ताकि बाहरी लोगों के सामने प्रदेश को शर्मसार न होना पड़े। 

उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर की पक्की सड़कों हालत तो कच्ची सड़कों से भी बदतर हो चुकी है जिनकी सुध लेने की सरकार से उम्मीद ही नहीं है लेकिन राष्ट्रीय उच्चमार्गों व राज्य उच्चमार्गों की हालत भी पतली हो गई है। उन्होंने कहा कि सड़कों में गड्ढों ने प्रदेश की इन जीवनदायिनी सड़कों को हादसों की चलती-फिरती मौत का तमगा दे दिया है। उन्होंने चिंता जताई कि रोजाना दर्जनों लोग इन डरावनी सड़कों की बदहाली के कारण चोटिल हो रहे हैं लेकिन सरकार सोई हुई है, जिसे अपने ऐशोआराम के सिवाए जनता की पीड़ा का कोई एहसास नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि खराब सड़कों की हालत से परेशान जनता के सड़कों पर उतरने से पहले प्रदेश सरकार तुरंत कार्यवाही अमल में लाए, अन्यथा गहरी नींद में सोई सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस पार्टी जन आंदोलन खड़ा कर धरना-प्रदर्शन शुरू करेगी।

 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!