टी.जी.टी. मैडीकल टैट की परीक्षा में 91 फीसदी परीक्षार्थी फेल

Edited By Vijay, Updated: 01 Aug, 2019 09:55 PM

tgt medical tet exam

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जून-2019 में ली गई 8 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा की परीक्षा का परिणाम वीरवार को घोषित कर दिया है। टी.जी.टी. मैडीकल व नॉन मैडीकल की अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम बेहद निराशाजनक रहा है। टी.जी.टी. मैडीकल...

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जून-2019 में ली गई 8 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा की परीक्षा का परिणाम वीरवार को घोषित कर दिया है। टी.जी.टी. मैडीकल व नॉन मैडीकल की अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम बेहद निराशाजनक रहा है। टी.जी.टी. मैडीकल टैट में करीब 91 फीसदी परीक्षार्थी फेल हो गए हैं। इस परीक्षा के लिए 6044 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 5688 परीक्षा देने के लिए अपीयर हुए। इनमें से 509 परीक्षार्थी पास हुए तथा पास प्रतिशतता मात्र 8.95 रही।

टी.जी.टी. नॉन मैडीकल में 1063 परीक्षार्थी पास

टी.जी.टी. नॉन मैडीकल में भी महज 13.16 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। उक्त परीक्षा के लिए 8690 परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया था। 8076 परीक्षार्थी अपीयर हुए, जिनमें से 1063 परीक्षार्थी पास हुए। टी.जी.टी. आर्ट्स के टैट में भी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी असफल रहे हैं व परीक्षा परिणाम महज 20.84 फीसदी रहा है। उक्त परीक्षा के लिए 26867 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 24892 अपीयर हुए तथा 5187 पास हुए। जे.बी.टी. टैट की परीक्षा में 13158 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था, जिसमें से 12304 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। इसमें 4626 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा पास प्रतिशतता 37.60 रही।

शास्त्री की परीक्षा में पास हुए 553 परीक्षार्थी

शास्त्री की परीक्षा के लिए 2703 परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया था, जिसमें से 2512 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें से 553 परीक्षार्थी पास हुए तथा पास प्रतिशतता 22.01 रही। वहीं एल.टी. की परीक्षा के लिए 6686 परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया, जिसमें 6115 अपीयर हुए। इनमें से 2141 परीक्षार्थी पास हुए व पास प्रतिशतता 35.01 रही। पंजाबी की परीक्षा के लिए 355 परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया, जिसमें 305 अपीयर हु। इनमें से 87 परीक्षार्थी पास हुए व पास प्रतिशतता 28.52 रही। उर्दू की परीक्षा के लिए 78 परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया था, जिसमें से 64 परीक्षार्थी अपीयर हुए व 8 परीक्षार्थी पास हुए तथा पास प्रतिशतता 12.50 रही।

16,17, 23 व 30 जून को ली गईं थीं परिक्षाएं

अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 16,17, 23 व 30 जून को प्रदेश स्तर पर स्थापित परीक्षा केंद्रों में किया गया था। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम पूर्व में जारी अस्थायी उत्तर कुंजी में दर्ज उत्तरों के संदर्भ में परीक्षार्थियों द्वारा दर्ज करवाई गई आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने के उपरांत अंतिम उत्तर कुंजी से तैयार किया गया है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!