प्राइमरी स्कूलों में भरे जाएं शिक्षकों के पद

Edited By Ekta, Updated: 26 Jun, 2019 02:54 PM

teachers post to be filled in primary school

नव गठित प्राथमिक शिक्षक संघ मंडी की प्रथम बैठक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी में हुई जिसकी अध्यक्षता प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक पी.सी. राणा ने की जबकि समग्र शिक्षा अभियान के जिला परियोजना अधिकारी बलवीर भारद्वाज भी बैठक में उपस्थित रहे। इस...

मंडी (ब्यूरो): नव गठित प्राथमिक शिक्षक संघ मंडी की प्रथम बैठक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी में हुई जिसकी अध्यक्षता प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक पी.सी. राणा ने की जबकि समग्र शिक्षा अभियान के जिला परियोजना अधिकारी बलवीर भारद्वाज भी बैठक में उपस्थित रहे। इस दौरान जिला के समस्त खंडों के प्रधान व कोषाध्यक्षों ने अपनी-अपनी मांगों को उपनिदेशक के समक्ष रखा। इसके अलावा संघ ने मंडी जिला के दुर्गम क्षेत्रों में स्थित प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों को जल्द भरने व सी.एच.टी. व एच.टी. अध्यापकों को जल्द प्रमोशन देने की मांगें उपनिदेशक के समक्ष रखीं। 

इसके उपरांत मंडी कार्यकारिणी ने प्रदेश पी.टी.एफ. चुनावों के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करके हेमराज ठाकुर को प्रत्याशी चुना। इस अवसर पर पी.टी.एफ. के प्रधान इंद्र सिंह भारद्वाज, महासचिव पवन भारद्वाज, कोषाध्यक्ष अजय राज पठानिया, वरिष्ठ उपप्रधान अमरजीत, संयुक्त सचिव राजेंद्र राणा, महालेखाकार महेंद्र शर्मा, मुख्य संरक्षक चेत सिंह व मुख्य सलाहकार प्रकाश चंद सहित अन्य उपस्थित रहे।

प्राथमिक शिक्षक संघ मंडी के प्रधान बने इंद्र सिंह

बैठक में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ मंडी का प्रधान इंद्र सिंह भारद्वाज, वरिष्ठ उपप्रधान अमरजीत सिंह, महासचिव पवन भारद्वाज, कोषाध्यक्ष अजय पठानिया, लेखाकार मोङ्क्षहद्र शर्मा, सलाहकार प्रकाश चंद राव, संयुक्त सचिव राजेंद्र राणा व चेत सिंह को मुख्य संरक्षक चुना गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!