चंडीगढ़-मनाली NH पर पलटा टैंकर, 18 KM लबें जाम से पर्यटक हुए परेशान

Edited By Vijay, Updated: 30 Dec, 2018 08:40 PM

tanker overturned in nh tourists get bothered by the jam

चंडीगढ़-मनाली एन.एच. पर रविवार सुबह 7 बजे औट में एक टैंकर के पलटने से दिनभर लंबा जाम लगा रहा, जिसका खमियाजा पर्यटकों को उठाना पड़ा, वहीं जाम लगने के कारण एम्बुलैंस को भी जाम में फंसना पड़ा। यह जाम मंडी की ओर से पंडोह कैंची मोड़ से लेकर औट टनल तक...

मंडी: चंडीगढ़-मनाली एन.एच. पर रविवार सुबह 7 बजे औट में एक टैंकर के पलटने से दिनभर लंबा जाम लगा रहा, जिसका खमियाजा पर्यटकों को उठाना पड़ा, वहीं जाम लगने के कारण एम्बुलैंस को भी जाम में फंसना पड़ा। यह जाम मंडी की ओर से पंडोह कैंची मोड़ से लेकर औट टनल तक लगभग 18 किलोमीटर तथा कुल्लू की ओर से नगवाईं से लेकर औट टनल तक लगा रहा। औट पुलिस थाना से पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति संभालने में जुटी रही। बताते चलें कि पहले ही फोरलेन निर्माण के चलते मंडी से कुल्लू तक विभिन्न जगहों पर सड़क संकरी हो गई है, जिससे जाम लग रहा है। वहीं टैंकर पलटने से चालक घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
PunjabKesari

पर्यटकों की पुलिस से हुई नोक-झोंक

बता दें कि नए साल के सीजन के चलते इस समय पर्यटक भारी संख्या में मनाली का रुख कर रहे हैं, वहीं पैट्रोलिंग में आए पुलिस कर्मियों से भी कुछ पर्यटकों की नोक-झोंक हो गई। जाम की स्थिति होने के कारण लोगों ने सड़कों में गाड़ियां भी आड़ी तिरछी लगाई हैं, जिस कारण वहां पर लगभग जाम में 5000 से अधिक गाड़ियां फंसी हुई हैं।
PunjabKesari

टैंकर को हटाने में लगे 12 घंटे

औट के समीप टैंकर पलटने के बाद उसे वहां से हटाने में प्रशासन को 12 घंटे तक का समय लग गया, जिस कारण कई वाहनों को बजौरा से वाया कमांद मंडी की ओर भेजा गया, वहीं मनाली जाने वाले यात्रियों के लिए वहां से कोई विकल्प मार्ग न होने के कारण जाम में ही फंसना पड़ा। हैरानी की बात तो यह है कि रविवार सुबह 7 बजे के करीब टैंकर पलटा था लेकिन उसे रात करीब साढ़े 6 बजे वहां से हटाया गया।
PunjabKesari

क्या बोले ए.एस.पी. मंडी

ए.एस.पी. मंडी पुनीत रघु ने बताया कि जाम को हटाने के लिए स्पॉट पर क्यू.आर.टी. टीम भेज दी गई है जो वहां पर जाम को हटाएगी। औट के समीप टैंकर पलटने के कारण जाम की समस्या आई है। टैंकर को हटा दिया गया है।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!