सुभाष चौक में लगे गंदगी के अंबार, लोगों को सता रहा बीमारी का डर

Edited By Simpy Khanna, Updated: 03 Oct, 2019 03:36 PM

subhash chowk is filled with dirt people are afraid of disease

ठियोग के मुख्य बाजार में सुबह के समय कूड़ा समय पर न उठने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ठियोग के सुभाष चौक पर नगर परिषद ने जो कूड़ेदान रखा है वहां पर गंदगी का आलम ऐसा रहता है कि यहां से गुजरना किसी बड़ी आफत को गले लगाने वाली बात...

ठियोग (सुरेश) : ठियोग के मुख्य बाजार में सुबह के समय कूड़ा समय पर न उठने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ठियोग के सुभाष चौक पर नगर परिषद ने जो कूड़ेदान रखा है वहां पर गंदगी का आलम ऐसा रहता है कि यहां से गुजरना किसी बड़ी आफत को गले लगाने वाली बात है। सुबह 9 बजे के आसपास यंहा से सैंकड़ो बच्चें स्कूल के लिए जाते है।जिन्हें इस गंदगी का सामना करना पड़ता है।
PunjabKesari

यही नहीं नौकरी-पेशा लोग भी सुबह इस गंदगी की वजह से नाक बंद किये गुजरते है।लेकिन नगर परिषद ठियोग के सफाई कर्मचारी इस कूड़े को समय पर उठाने में विफल नजर आते हैं। दुकानों के व्यापारियों का कारोबार भी इस गंदगी की वजह से प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों का कहना है कि सुबह के समय यहां पर टिकना मुश्किल हो जाता है। दुकान में गंदगी की वजह से कोई नहीं आता लेकिन नगर परिषद वाले टैक्स लेने और दुकान से बाहर का सामान उठाने जरूर आते है।
PunjabKesari

व्यापरियों का कहना है इस गंदगी की वजह से उन्हें अक्सर बीमार रहने का डर लगा रहता है। लोगों का कहना है कि नालियों में हमेशा गंदगी पसरी रहती है। गंदा पानी बदबू फैला रहा है लेकिन नगर परिषद कोई साफ सफाई नहीं करता। लोगों का कहना है कि खुद देश के प्रधानमंत्री साफ सफाई को लेकर हर नागरिक को जागरूक कर रहे हैं लेकिन नगर परिषद पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है।
PunjabKesari

आपको बता दें कि सुभाष चौक की ओर सुबह के समय स्कूल के बच्चे और आम जनता अपने काम काज के लिए गुजरते हैं। लेकिन समय पर कूड़ा न उठने से सुबह ही लोगों को गंदगी से सामना करना पड़ता है। वहीं नगर परिषद ठियोग ये कह कर अपना पल्ला झाड़ देता है कि पहले दूसरी जगह की सफाई जरूरी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!