पंचायत चुनाव में प्रत्याशी उतारेगा एसएसबी गुरिल्ला संगठन

Edited By prashant sharma, Updated: 01 Dec, 2020 07:03 PM

ssb guerrilla organization will field candidates in panchayat elections

हिमाचल प्रदेश में आगामी नगर निकाय और पंचायत चुनावों में एसएसबी प्रशिक्षित बेरोजगार गुरिल्ला संगठन अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारेगा। गुरिल्ला संगठन ने अपने संघर्ष को राजनीतिक स्तर पर लडऩे का ऐलान करते हुए कहा है

मंडी (रजनीश) : हिमाचल प्रदेश में आगामी नगर निकाय और पंचायत चुनावों में एसएसबी प्रशिक्षित बेरोजगार गुरिल्ला संगठन अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारेगा। गुरिल्ला संगठन ने अपने संघर्ष को राजनीतिक स्तर पर लडऩे का ऐलान करते हुए कहा है कि प्रदेश का प्रत्येक एसएसबी प्रशिक्षित बेरोजगार गुरिल्ला महिला व पुरुष वर्ग चुनाव लडऩे की मुहिम तेज करें। पंचायत के वार्ड सदस्य, उपप्रधान, प्रधान, बीडीसी सदस्य व जिला परिषद पद के लिए अपना उम्मीदवार इस बार संगठन खड़ा करेगा। इस संदर्भ में एसएसबी प्रशिक्षित बेरोजगार गुरिल्ला संगठन की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को प्रदेशाध्यक्ष एमआर भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने कहा कि संगठन कार्यसमिति अपने उम्मीदवारों की सूची अगली बैठक में जारी करेगी। इसकी जिम्मेदारी सर्कल अध्यक्ष व जिलाध्यक्षों को दी गई है और इनका निरीक्षण प्रदेश कार्यसमिति की देखरेख में होगा। 

उन्होंने बताया कि बैठक के माध्यम से प्रदेश सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोला गया कि प्रदेश सरकार के पास यह मामला केंद्र सरकार ने वर्ष 2016 में भेजा है कि संघर्षरत इन एसएसबी प्रशिक्षित बेरोजगार गुरिल्लाओं को प्रदेश में रिक्त पदों पर समायोजित करे। बैठक में संगठन राज्य महासचिव प्यारे लाल ठाकुर, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय शर्मा, कोषाध्यक्ष सैतान नेगी, जोगिंद्रनगर अध्यक्ष जय चंद राणा, मंडी जिलाध्यक्ष लज्जा देवी, सिरमौर जिलाध्यक्ष धनवीर सिंह, मंडी अध्यक्ष तरसेम चंद, सोलन अध्यक्ष जिया लाल, कांगड़ा अध्यक्ष नवीन धीमान, शाहपुर अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, चम्बा सचिव राजेंद्र कुमार, आनी-निरमंड अध्यक्ष संजय कायस्थ, घनारी अध्यक्ष प्रेम चंद, चिडग़ांव अध्यक्ष विश्व नरेश, करसोग सचिव हिरदा राम, पालमपुर अध्यक्ष विजय कुमार व रविंद्र कुमार उपस्थित रहे। 13 दिसम्बर को चौंतड़ा में, 15 दिसम्बर को चिडग़ांव, 19 दिसम्बर को मंडी, 22 दिसम्बर को करसोग व 25 दिसम्बर को शिमला के ठियोग में बैठकें की जाएंगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!