तुनुहट्टी के पास हांफी चम्बा से बैजनाथ जा रही HRTC की बस, यात्रियों ने भुगता खमियाजा

Edited By Kaku Chauhan, Updated: 09 Jun, 2022 04:58 PM

srtc bus going from hanfi chamba to baijnath near tunuhatti

आए दिन एक के बाद एक एसआरटीसी की बसों का खराब होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसका खामियाजा ऐसी बसों में सफर करने वाले यात्रियों को इस भीषण गर्मी में भुगतना पड़ रहा है। वीरवार को भी चम्बा से बैजनाथ जाने वाली बस (एचपी 73-7922) के पहिए...

तुनुहटट्टी (संजय): आए दिन एक के बाद एक एसआरटीसी की बसों का खराब होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसका खामियाजा ऐसी बसों में सफर करने वाले यात्रियों को इस भीषण गर्मी में भुगतना पड़ रहा है। वीरवार को भी चम्बा से बैजनाथ जाने वाली बस (एचपी 73-7922) के पहिए तकनीकी खराबी के चलते उस समय थम गए जब यह बस जिला के प्रवेश द्वार तुनुहट्टी में पहुंची। कुछ समय तक बस के चालक द्बारा बस को चलाने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। करीब एक घंटे बाद परिचालक ने करीब 20 यात्रियों को भरमौर से इंदौरा जा रही बस में बैठाकर नूरपुर के लिए रवाना किया। यात्रियों को रवाना करने के उपरांत चालक परिचालक द्बारा बस को फिर ठीक करने का प्रयास किया गया 2 घंटे के उपरांत कल्च प्लेट में आई तकनीकी खराबी को ठीक किया गया।

जिसके बाद ही बस को चालक द्बारा अपने रूट पर रवाना किया गया । इस दौरान 2 घंटे तक भीषण गर्मी के मौसम में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। नियमित निगम की बसों में बार बार तकनीकी खराबी आ जाना आम होता जा रहा है और जिससे लोगों का भरोसा भी अब सरकारी बसों पर उठता हुआ नजर आ रहा है। लोग एक दूसरे को सिर्फ निजी बसों में सफर करने की सलाह दे रहे हैं ताकि इस प्रकार से मझदार में लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

वहीं दूसरी और बिन खराब हुए सड़कों पर दौड़ रही निजी बसों पर लोगों का सफर करने का भरोसा बढ़ता जा रहा है। अगर बसों का बार बार खराब होने का  ऐसा ही सिलसिला चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब एसआरटीसी के चालकों को बिना यात्रियों के खाली  ही बसों को सड़कों में दौड़ाने पर मजबूर होना पड़ सकता है। उधर एसआरटीसी नगरोटा बगवां के आर.एम. राज कुमार ने बताया कि बस की क्लच प्लेट में तकनीकी खराबी आ गई थी लेकिन कुछ देर बाद चालक द्बारा बस को ठीक कर रूट के लिए रवाना कर दिया गया है।

 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!