सिंथेटिक ट्रैक के रखरखाव के लिए खेल अधिकारी कार्रवाई करें : डी.सी.

Edited By Simpy Khanna, Updated: 05 Nov, 2019 10:42 AM

sports officials should take action for maintenance of synthetic track d c

डी.सी. हरिकेश मीणा ने जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे सिंथैटिक ट्रैक अणु की वस्तुस्थिति से अवगत करवाएं तथा इसके बेहतर रख-रखाव के लिए त्वरित कार्रवाई करें। डी.सी. हरिकेश मीणा सोमवार को मंडे बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

हमीरपुर (राजीव): डी.सी. हरिकेश मीणा ने जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे सिंथैटिक ट्रैक अणु की वस्तुस्थिति से अवगत करवाएं तथा इसके बेहतर रख-रखाव के लिए त्वरित कार्रवाई करें। डी.सी. हरिकेश मीणा सोमवार को मंडे बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। 

ज्ञात रहे कि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने गत हमीरपुर दौरे के दौरान सिंथैटिक ट्रैक की सही देखभाल न होने पर जिला प्रशासन को तुरंत इस पर संज्ञान लेने के निर्देश दिए थे, जिसके तहत डी.सी. हमीरपुर हरिकेश मीणा ने आज खेल अधिकारी को त्वरित निर्देश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि सिंथैटिक ट्रैक अणु में करोड़ों रुपए से निर्मित ट्रैक पर बेसहारा जानवर घूमते हैं तथा टै्रक के अंदर उगी घास को काटने के लिए माली तक नहीं है। 

शहर में चलेंगे 20 ऑटो रिक्शा

डी.सी. हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि हमीरपुर शहर में 20 ऑटो रिक्शा चलेंगे तथा जिला के अन्य कस्बों में भी 17 ऑटो रिक्शा चलाए जाएंगे, ताकि लोगों को बेहतर व सस्ती परिवहन सुविधा मिल सके। इसके साथ ही शहर में पार्किंग स्थल भी चिन्हित किए जाएंगे, ताकि लोगों को वाहन पार्क करने की भी सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि अब सरकारी स्कूलों के भवनों, शौचालयों व पेयजल भंडारों सहित अन्य छोटे-बड़े कार्यों के लिए 14वें वित्त आयोग से भी धनराशि का प्रावधान किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग भी जिला में दूध व इसके बने पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करें और पैकेटबंद दूध की थैलियों के नमूने एकत्र कर इनकी नियमित जांच की जाए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए भी संबंधित विभाग निरंतर कार्रवाई अमल में लाएं। गत माह खनन विभाग ने 39 चालान अवैध खनन के किए थे। वहीं आई.पी.एच. विभाग भी पेयजल पाइपों की लीकेज को तुरंत ठीक करें। इस दौरान बैठक में ए.डी.सी. रतन चंद गौतम, डी.एस.पी. रेणु शर्मा और सहायक आयुक्त राजकिशन सहित अन्य मौजूद रहे। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!