राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला संपन्न, कांगड़ा के सोनू ने भारत केसरी तो बिलासपुर के शिवम ने जीता हिम कुमार का खिताब

Edited By Vijay, Updated: 23 Mar, 2021 11:27 PM

sonu of kangra bharat kesari and shivam of bilaspur won the title of him kumar

राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का मंगलवार देर रात को समापन हो गया। समापन समारोह में सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की तथा विधिवत रूप से ध्वजारोहण किया। मेले के दौरान आयोजित हिम कुमार का खिताब बिलासपुर के शिवम चंदेल ने जीता जबकि...

बिलासपुर (बंशीधर): राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का मंगलवार देर रात को समापन हो गया। समापन समारोह में सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की तथा विधिवत रूप से ध्वजारोहण किया।  मेले के दौरान आयोजित हिम कुमार का खिताब  बिलासपुर के शिवम चंदेल ने जीता जबकि मंडी के नवीन उपविजेता रहे। विजेता को 31 हजार रुपए व गुर्ज तथा प्रमाण पत्र और उपविजेता को 21 हजार रुपए व गुर्ज तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। हिम कुमार प्रतियोगिता में 58 पहलवानों ने भाग लिया जबकि भारत केसरी खिताब के लिए 350 पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया।
PunjabKesari, Nalwadi Fair Image

भारत केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में कांगड़ा के सोनू पहलवान विजेता रहे जिन्हें 1 लाख रुपए व गुर्ज तथा प्रमाण पत्र और दूसरे स्थान पर रहे दीनानगर के शमशेर को 71 हजार रुपए तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मेले के दौरान आयोजित कहलूर पैराग्लाइडिंग राष्ट्रीय एक्यूरेसी कप में विजेता रहे प्रतिभागियों को भी मुख्यातिथि सदर विधायक सुभाष ठाकुर द्वारा सम्मानित किया गया। एक्यूरेसी राष्ट्रीय कप प्रतियोगिता में घनश्याम प्रथम रहे। उन्हें 50 हजार रुपए, द्वितीय स्थान पर रहे वीरेंद्र को 30 हजार रुपए व तृतीय स्थान पर रहे अमित कुमार को 20 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया।
PunjabKesari, Nalwadir Fair Image

महिला प्रतिभागी अदिति ठाकुर और आलिशा को 5-5 हजार रुपए का प्रोत्साहन अवार्ड प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त विकास ठाकुर, ऋ षि राज, युद्धवीर को एक्रो शो प्रदर्शन के लिए 10-10 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि  नलवाड़ी मेले में कुश्ती प्रतियोगिताओं का एक बहुत बड़ा महत्व है। लोग दूर-दूर से कुश्तियों का आनंद लेने के लिए आते हैं। इस वर्ष कोविड-19 के चलते कुश्ती में भाग लेने आए सभी पहलवानों का कोविड टैस्ट किया गया।

इस अवसर पर डीसी रोहित जम्वाल, एसडीएम सदर रामेश्वर दास, झुम्पा जम्वाल, नगर परिषद उपाध्यक्ष कमल गौतम, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य स्वदेश ठाकुर, हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ के महासचिव जगदीश कुमार, कुश्ती संघ के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष संजय यादव, बिलासपुर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष जगदेव मैहता, सदस्य प्रेम वशिष्ठ, राजीव शर्मा, देश राज, चैन सिंह व योग राज के अतिरिक्त अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!