लैंडिंग साइट में कर दी सोलर फैंसिंग, पायलटों की सुरक्षा को पैदा हुआ खतरा

Edited By Vijay, Updated: 21 Dec, 2018 04:55 PM

solar fencing in landing site danger to safety of pilots

विश्व विख्यात घाटी बीड़ बिलिंग के तहत लैंडिंग साइट क्योर के साथ लगती भूमि पर सोलर बाड़ लगाने क ो लेकर साडा ने आपत्ति जताई है। साडा ने इस बारे बैजनाथ थाने में आज संबंधित व्यक्ति द्वारा प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

पपरोला (गौरव): विश्व विख्यात घाटी बीड़ बिलिंग के तहत लैंडिंग साइट क्योर के साथ लगती भूमि पर सोलर बाड़ लगाने क ो लेकर साडा ने आपत्ति जताई है। साडा ने इस बारे बैजनाथ थाने में आज संबंधित व्यक्ति द्वारा प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। साडा का कहना है कि उक्त बाड़बंदी से बिलिंग से उड़ान भरने वाले पायलटों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। साडा के पर्यवेक्षक रणविजय ने बताया कि लैंडिंग साइट पर इस तरह की वारदातें पैराग्लाइडिंग के लिए नुक्सानदेह हैं तथा आगामी समय में यहां होने वाली अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए घातक सिद्ध हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में साडा की ओर से थाना बैजनाथ में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई है तथा साडा पुलिस से मांग करेगी कि वह लैंडिंग साइट में जाकर सोलर बाड़बंदी को हटवाने के लिए पुख्ता कदम उठाए।
PunjabKesari

लैंडिंग स्थल का मुआयना करेगी पुलिस

उधर, बैजनाथ के डी.एस.पी. प्रताप सिंह ने बताया कि साडा की ओर से दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस लैंडिंग स्थल का मुआयना करेगी तथा सोलर बाड़बंदी को हटवाने के लिए पुख्ता कदम उठाए जाएंगे। साडा के चेयरमैन विकास शुक्ला ने बताया कि इस प्रकार के काम लैंडिंग व टेक ऑफ प्वाइंट के पास कदापि सहन नहीं किए जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!