हिमाचल में 1,07,121 मरीजों में से इतने मरीज जीत चुके हैं कोरोना से जंग

Edited By Vijay, Updated: 04 May, 2021 06:31 PM

so many patients have won the war out of 1 07 121 corona patients

हिमाचल में कोरोना महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की दर लगभग 78 प्रतिशत है। प्रदेश में कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों में से 83,679 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। अब तक 1,07,121 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 83,679 मरीज ठीक होकर घर जा...

शिमला (जस्टा): हिमाचल में कोरोना महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की दर लगभग 78 प्रतिशत है। प्रदेश में कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों में से 83,679 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। अब तक 1,07,121 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 83,679 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। सरकार द्वारा कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में व्यापक स्तर पर कोरोना परीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। कोविड की दूसरी लहर में मामले बढऩे के कारण सरकार ने परीक्षण और टीकाकरण अभियान को भी बढ़ाया है। प्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालयों सहित अनेक स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड महामारी के परीक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। अब तक प्रदेश में 15,39,545 लोगों का कोविड परीक्षण किया जा चुका है जिनमें से 14,24,035 लोगों का कोरोना परीक्षण नैगेटिव पाया गया है।

28 स्वास्थ्य संस्थानों को समर्पित कोविड अस्पताल बनाया

कोरोना मरीजों के उपचार के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी मैडीकल कालेजों सहित कुल 28 स्वास्थ्य संस्थानों को समर्पित कोविड अस्पताल बनाया गया है। इनमें नागरिक अस्पताल घुमारवीं, जिला आयुर्वैदिक अस्पताल बिलासपुर, बिलासपुर कॉलेज का छात्रावास, नागरिक अस्पताल डल्हौजी, मेडिकल कॉलेज चम्बा, आयुर्वैदिक अस्पताल हमीरपुर, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर, क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला, मेडिकल कॉलेज टांडा, जिला आयुर्वैदिक अस्पताल रिकांगपिओ, क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू, मेडिकल कॉलेज नेरचौक, नागरिक अस्पताल रत्ती, बीबीएमबी अस्पताल सुंदरनगर, एमसीएच विंग सुंदरनगर, क्षेत्रीय अस्पताल मंडी, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला, नागरिक अस्पताल रोहड़ू, एमजीएमएससी रामपुर, मैडीकल कालेज शिमला, क्षेत्रीय आयुर्वैदिक अस्पताल छोटा शिमला, नागरिक अस्पताल सराहन, मैडीकल कालेज नाहन, एमएमएमसीएच कुमारहट्टी, ईएसआई अस्पताल काठा, मेक शिफ्ट अस्पताल नालागढ़, नागरिक अस्पताल हरोली व मेक शिफ्ट अस्पताल पालकवाह शामिल हैं। राज्य के इन सभी समर्पित कोविड अस्पतालों में 3,354 बिस्तर उपलब्ध हैं और प्रदेश सरकार बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।

कोरोना को मात देने में कांगड़ा जिला सबसे आगे

प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोरोना महामारी को मात देकर जिंदगी की जंग जीतने वाले लोगों में कांगड़ा जिला प्रदेशभर में सबसे अग्रणी बना हुआ है जबकि दूसरे स्थान पर जिला शिमला है। कांगड़ा जिले में अब तक सबसे ज्यादा 13,766 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। शिमला जिले में ठीक होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 13,026 है। इसके अलावा बिलासपुर में 4,473, चम्बा में 3,808, हमीरपुर में 5,310, किन्नौर में 1,571, कुल्लू में 5,275, लाहौल-स्पीति में 1,682, मंडी में 12,632, सिरमौर में 5,655, सोलन में 10,636 और ऊना जिले में 5,845 लोग कोरोना महामारी से ठीक हुए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!