किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों में हुआ ताजा हिमपात, किसानों-बागवानों ने ली राहत की सांस

Edited By Vijay, Updated: 07 Mar, 2021 08:40 PM

snowfall in kinnaur

जनजातीय जिला किन्नौर की ऊंची पहाड़ियों पर कल रात को हल्का हिमपात हुआ, वहीं निचले इलाकों में बारिश हुई है, जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज गई है। जिला में रविवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे तथा दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली तथा फिर से...

रिकांगपिओ/कुमारसैन (रिपन/सोनी): जनजातीय जिला किन्नौर की ऊंची पहाड़ियों पर कल रात को हल्का हिमपात हुआ, वहीं निचले इलाकों में बारिश हुई है, जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज गई है। जिला में रविवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे तथा दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली तथा फिर से पहाडिय़ों पर हल्का हिमपात व निचले इलाकों में बारिश हुई। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात व निचले क्षेत्रों में बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि कुछ दिनों से मौसम काफी गर्म हो गया था, जिससे किसानों और बागवानों को सूखा पडऩे की चिंता सता रही थी लेकिन अब जिले के किसानों और बागवानों ने राहत की सांस ली है। जिले के ऊपरी क्षेत्र छितकुल, रक्छम, कामरू, चांसु, कल्पा चुंगलिंग, रूनंग, यांगपा, सुरचो, कांघारंग व गुरगुरी में 1 से 3 इंच तक ताजा हिमपात दर्ज किया गया है तथा आधा दर्जन के करीब सड़क मार्ग भी बाधित हुए हैं, वहीं कुछेक स्थानों पर विद्युत आपूॢत भी बाधित रही। जिले के बागवान मुकेश, हरदेव, मनमोहन, रूप नारायण, रंजीत, विमल, विक्रांत, अनिल, शक्ति व बीरबल आदि ने बताया कि काफी समय से जिला में बारिश व हिमपात न होने से नकदी फसलें बर्बाद होने की कगार पर थीं परंतु अब जिले के किसान-बागवानों ने थोड़ी राहत की सांस ली है।
PunjabKesari, Snowfall Image

कुमारसैन-कोटगढ़ में बारिश से  खिले किसानों-बागवानों के चेहरे

सेब बाहुल्य क्षेत्र कुमारसैन, कोटगढ़, सांगरी व छबीशी में रविवार को दिनभर बारिश होने से किसानों व बागवानों को राहत मिली है। सर्दी में कम बारिश व बर्फबारी से इस बार किसान-बागवान अच्छे खासे चिंतित हैं, ऐसे में रविवार को बारिश होने से किसानों-बागवानों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। बागवानों के अनुसार आने वाले दिनों में नाशपाती व सेब के पौधों में फ्लावरिंग व फलों की सैटिंग के लिए बारिश लाभकारी साबित होगी। गौरतलब है कि इस सर्दी में बारिश व बर्फ नाममात्र पड़ने से ऊपरी शिमला में सेब, नाशपाती, आड़ू, पलम, चैरी व बादाम की फसल पर विपरीत प्रभाव पडऩे की आशंका है। ऐसे में मार्च महीने की बारिश से बगीचों में नमी आगामी फसल के लिए लाभप्रद होगी। बागवानी विशेषज्ञ पीपी खाची ने बताया कि बारिश सेब व अन्य फसलों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस बारिश से होने वाली नमी आगामी फ्लावरिंग व सैटिंग तक कारगर साबित होगी। खाची ने बताया कि मौसम खुलने के बाद बागवान टाइट कलस्ट पर समर ओयल 4 लीटर 200 लीटर पानी में डालकर स्प्रे करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!