चूड़धार में सीजन का तीसरा हिमपात, -2 डिग्री पहुंचा तापमान (Watch Pics)

Edited By Vijay, Updated: 26 Nov, 2019 09:17 PM

snowfall in chuddhar

सिरमौर जिला के सबसे ऊंचे शिखर व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चूड़धार में मंगलवार दोपहर बाद से फिर बर्फबारी शुरू हुई है। वहीं जिला के निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश शुरू हुई है। चूड़धार में इस सीजन का यह तीसरा हिमपात है। इससे पहले 8 नवम्बर व 23 नवम्बर को...

राजगढ़ (गोपाल): सिरमौर जिला के सबसे ऊंचे शिखर व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चूड़धार में मंगलवार दोपहर बाद से फिर बर्फबारी शुरू हुई है। वहीं जिला के निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश शुरू हुई है। चूड़धार में इस सीजन का यह तीसरा हिमपात है। इससे पहले 8 नवम्बर व 23 नवम्बर को चूड़धार में बर्फबारी हुई थी।
PunjabKesari, Snowfall Image

गिरिपार क्षेत्र शीत लहर की चपेट में

चूड़धार समेत पूरे गिरिपार क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से आसमान में बादलों ने डेरा डाला हुआ था। चूड़धार में सुबह से ही तेज हवाएं चल रही थीं, जिसके कारण तापमान में भारी गिरवाट आ गई थी। दोपहर बाद बर्फबारी शुरू होने के बाद समूचा गिरिपार क्षेत्र शीत लहर की चपेट में आ गया है।
PunjabKesari, Snowfall Image

न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री सैल्सियस

चूड़धार का अधिकमत तापमान 4 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री सैल्सियस तक पहुंच गया है। मंगलवार को हरिपुरधार व नौहराधार का अधिकतम तापमान 11 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। रात का तापमान 2 डिग्री सैल्सियत तक पहुंचने का अनुमान है। खबर लिखे जाने तक चूड़धार में 3 से8 सेमी तक ताजा हिमपात हो चुका था। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक क्षेत्र में बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है।
PunjabKesari, Snowfall Image

चूड़धार में पाइपें जाम होने से पेयजल संकट, बिजली भी गुल

तापमान में आई भारी गिरावट के कारण चूड़धार को सप्लाई होने वाली पानी की सप्लाई की पाइप लाइनें बर्फ से जाम हो गई है। चूड़धार में मंदिर के समीप बनी पानी की बावड़ी भी जम गई है। पिछले तीन-चार दिनों चूड़धार में पीने के पानी की गंभीर संकट पैदा हो गया है। चूड़ेश्वर सेवा समिति के प्रबंधक बाबुराम शर्मा से ने बताया कि चूड़धार में 3 दिनों से बिजली भी नहीं है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
PunjabKesari, Snowfall Image

चूड़धार यात्रा पर 7 दिन पहले लगाई रोक

चूड़धार यात्रा पर आमतौर पर हर वर्ष 30 नवम्बर के बाद 1 मई तक प्रशासन की ओर से रोक लगाई जाती है। इस बार खराब मौसम को देखते हुए प्रषासन ने चूड़धार यात्रा पर 23 नवम्बर को सात दिन पहले ही रोक लगा दी है। यात्रा पर रोक लगने के बाद भी यात्री चूड़धार पहुंच रहे है। चूड़ेश्वर सेवा समिति की ओर से श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि मौसम विभाग ने 26 से 28 नवम्बर तक चूड़धार में भारी बर्फबारी की चेतावनी दे रखी है इसलिए यात्री चूड़धार न आए। 30 नवम्बर के बाद चूड़ेश्वर सेवा समिति के प्रबंधक, मंदिर के पुजारी व सारा स्टाफ अपने घर चले जाएंगे।
PunjabKesari, Snowfall Image

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!