हिमाचल में 888.24 करोड़ के निवेश को 29 प्रस्ताव मंजूर, इतने हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

Edited By Vijay, Updated: 25 Oct, 2019 08:08 PM

single window meeting

राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की बैठक शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्रदेश में नए औद्योगिक उपक्रमों और वर्तमान औद्योगिक इकाइयों के विस्तार के 29 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। इन प्रस्तावों...

शिमला (योगराज): राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की बैठक शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्रदेश में नए औद्योगिक उपक्रमों और वर्तमान औद्योगिक इकाइयों के विस्तार के 29 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। इन प्रस्तावों पर लगभग 888.24 करोड़ रुपए का निवेश होगा और लगभग 3420 लोगों को रोजगार मिलेगा। प्राधिकरण ने जिन नए प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की है, उनमें ऊना जिला की हरोली तहसील के श्यामपुरा गांव में आईसक्रीम उत्पादन के लिए मैसर्ज पारस स्पाइसिज, सोलन जिला के नालागढ़ में बीड़ प्लासी गांव में टीशू और राइटिंग पेपर्स के लिए मैसर्ज डीके टीशू एंड पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड, हैंडगन रिवॉल्वर और पिस्टल निर्माण के लिए कांगड़ा जिला के औद्योगिक क्षेत्र कंदरौड़ी में मैसर्ज मुकेश भार्गव इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए।

फ्रूट जैम जेली, मुरब्बा, टोमैटो कैचअप आदि के निर्माण के लिए ऊना जिला के क्रैमिका फूड पार्क हरोली में मैसर्ज ऊना मिरिक्ल फूड्स, पाऊडर के रूप में सिट्रिक एसिड जूस उत्पादन के लिए हरोली तहसील के पंडोगा में मैसर्ज हिन्दुस्तान फार्म डारैक्ट इंग्रेडियंट्स प्राइवेट लिमिटेड, दवा उत्पादन के लिए सोलन जिला के बद्दी में मैसर्ज दलास ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड, ताम्बे की तार और केबल निर्माण के लिए सोलन जिला के गांव कथा बद्दी में मैसर्ज अमित इंडस्ट्रीज, चीनी व वाइन उत्पादन के लिए ऊना जिला के अम्ब के अंतर्गत हपला गांव में मैसर्ज ग्रेट थापला शुगर मिल प्राइवेट लिमिटेड, दही, खोआ व पनीर उत्पादन के लिए बिलासपुर जिला के श्रीनयनादेवी जी में मैसर्ज चन्द्र मिल्क प्रोडक्ट और सीए कोल्ड स्टोर निर्माण के लिए शिमला जिला के कुमारसैन में मैसर्ज शिवा एग्रीफ्रेश के प्रस्ताव शामिल हैं।

विस्तार प्रस्तावों में क्राफ्ट पेपर निर्माण के लिए सिरमौर जिला के नाहन के अंतर्गत गांव जटांवाला व जोहड़ों में मैसर्ज रूचिरा पेपर लिमिटेड, शराब उत्पादन के लिए कांगड़ा जिला की जसवां कोटला तहसील के अंतर्गत संसारपुर टैरेस में मैसर्ज प्रीमियर एल्कोबेव प्राइवेट लिमिटेड, दवा निर्माण के लिए सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के अंतर्गत गंगुवाला में मैसर्ज सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रसायन उत्पादन के लिए सिरमौर जिला की नाहन तहसील के अंतर्गत मौजा ओगली में मैसर्ज हिमाचल पोलियोलेफिन्स लिमिटेड, लैड इनगट उत्पादन के लिए ऊना जिला के गगरेट में मैसर्ज पीएमडब्ल्यू मैटल एंड एलोएज प्राइवेट लिमिटेड, शैम्पू व डिटर्जैंट पाऊडर उत्पादन के लिए सोलन जिला के काथा में मैसर्ज प्रोक्टर एंड गेम्बल प्राइवेट लिमिटेड के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए।

क्राफ्ट पेपर बोर्ड उत्पादन के लिए सोलन जिला की बद्दी तहसील के बथेड़ गांव में मैसर्ज हरिपुर पेपर कम्पनी, दवा उत्पादन के लिए सोलन जिला की नालागढ़ तहसील के भाटियां गांव में मैसर्ज वैलैस फार्मास्यूटिक्लस प्राइवेट लिमिटेड, फार्मास्यूटिकल उत्पादों के उत्पादन व उपकरणों के लिए सोलन जिला के मलकूमाजरा गांव में मैसर्ज मोरपैन लैबोरेटरिज लिमिटेड, रेजर ब्लेड उत्पादन के लिए सोलन जिला के काथा में मैसर्ज जीलैट इंडिया लिमिटेड, एलपीजी स्टोव, पाइप निर्माण के लिए सोलन जिला के मानपुरा गांव में मैसर्ज मल्होत्रा ब्रदर्स के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए।

हैलमेट व अन्य उपकरणों के निर्माण के लिए सोलन जिला के झाड़माजरी में मैसर्ज जीएलएल इंडस्ट्रीज, एमएस बिल्लैट्स उत्पादन के लिए पांवटा साहिब के अंतर्गत पल्होड़ी गांव में मैसर्ज इंडिया स्टील कंटीनैंटल प्राइवेट लिमिटेड, दवा उत्पादन के लिए नाहन तहसील के अंतर्गत जोहड़ों गांव में मैसर्ज एमएमजी हैल्थ केयर, शहद उत्पादन के लिए बद्दी तहसील के मानकपुर गांव में मैसर्ज डाबर इंडिया लिमिटेड, प्लास्टिक सामग्री उत्पादन के लिए बद्दी में मैसर्ज टेस्नाटैक प्राइवेट लिमिटेड के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए। बैठक में उद्योग मंत्री विक्रम सिंह, मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!