नाहन नगर परिषद की अध्यक्ष बनीं श्यामा पुंडीर, अविनाश गुप्ता बने उपाध्यक्ष

Edited By Vijay, Updated: 19 Jan, 2021 04:56 PM

shyama pundir new chairperson of nahan city council

देश की सबसे पुरानी नगर परिषदों में शुमार नाहन नगर परिषद को नई अध्यक्ष मिल गई है। बीजेपी समर्थित श्यामा पुंडीर नगर परिषद की नई अध्यक्ष होंगी। श्यामा पुंडीर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की बहन हैं जिन्होंने शहर के वार्ड नंबर-1 से दूसरी बार लगातार...

नाहन (सतीश): देश की सबसे पुरानी नगर परिषदों में शुमार नाहन नगर परिषद को नई अध्यक्ष मिल गई है। बीजेपी समर्थित श्यामा पुंडीर नगर परिषद की नई अध्यक्ष होंगी। श्यामा पुंडीर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की बहन हैं जिन्होंने शहर के वार्ड नंबर-1 से दूसरी बार लगातार चुनाव जीता है। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए मंगलवार को नगर परिषद हाल नाहन में मत डाले गए, जिसमें सभी भाजपा व कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने हिस्सा लिया। नाहन नगर परिषद में श्यामा पुंडीर को अध्यक्ष जबकि अविनाश गुप्ता को उपाध्यक्ष चुना गया है। गौरतलब है कि हाल ही में आयोजित हुए चुनाव में नाहन नगर परिषद में भाजपा समर्थित 8 जबकि कांग्रेस समर्थित 5 पार्षदों ने जीत दर्ज की थी।
PunjabKesari, Chairperson Image

बिंदल ने जताया जनता का आभार

इस मौके पर मौजूद स्थानीय बीजेपी विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि एक बार फिर शहर की जनता ने इन चुनावों में बीजेपी को समर्थन किया है, जिसके लिए पार्टी मतदाताओं का आभार जताती है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल में कई विकास कार्य नगर परिषद ने शहर में किए हैं और अब विकास कार्यों को एक नई गति दी जाएगी।
PunjabKesari, Rajeev Bindal Image

विपक्ष पर साधा निशाना

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पंचायत चुनाव में चुनकर आए प्रतिनिधियों को लेकर गलत बयानबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि 2 दिन के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी की किसके कितने पंचायत प्रधान और प्रतिनिधि चुनकर सामने आए हैं।
PunjabKesari, Shyama Pundir Image

नई अध्यक्ष की ये होगी प्राथमिकता

वहीं नगर परिषद की नई अध्यक्ष श्यामा पुंडीर ने शहर के मतदाताओं का और नवनिर्वाचित पार्षदों का अध्यक्ष पद पर सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि शहर के सर्वांगीण विकास के लिए वह अग्रसर रहेंगी। उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर करना अपनी प्राथमिकता बताया।
PunjabKesari, Avinash Gupta Image

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!