श्रावण अष्टमी मेलों को 9 सैक्टरों में बंटेगा श्री नयनादेवी, 2 स्थानों पर लगेंगे गैस के गुब्बारे

Edited By Vijay, Updated: 11 Jul, 2018 10:16 PM

shri nainadevi will be divided into 9 sectors gas balloons in two place

उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी में 12 से 20 अगस्त तक आयोजित किए जाने वाले श्रावण अष्टमी मेलों के दौरान इस बार मेला स्थल के 2 स्थानों पर गैस के बड़े-बड़े गुब्बारे लगाए जाएंगे ताकि गुम होने वाले बच्चों के अभिभावक-परिजन उन्हें वहां...

नयनादेवी: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी में 12 से 20 अगस्त तक आयोजित किए जाने वाले श्रावण अष्टमी मेलों के दौरान इस बार मेला स्थल के 2 स्थानों पर गैस के बड़े-बड़े गुब्बारे लगाए जाएंगे ताकि गुम होने वाले बच्चों के अभिभावक-परिजन उन्हें वहां से सुरक्षित ले जा सकें। इस बात का निर्णय श्रावण अष्टमी मेलों के सफल आयोजन के लिए श्री नयनादेवी जी स्थित मातृ आंचल में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मंदिर न्यास श्री नयनादेवी जी के आयुक्त एवं डी.सी. बिलासपुर विवेक भाटिया ने की जबकि बैठक का संचालन एस.डी.एम. स्वारघाट अनिल चौहान ने किया।


110 से भी अधिक अस्थायी सफाई कर्मी सैक्टर वाइज होंगे तैनात
बैठक में बताया गया कि मेले के दौरान मौजूदा सफाई कर्मियों के अलावा अतिरिक्त 110 से भी अधिक अस्थायी सफाई कर्मी सैक्टर वाइज तैनात किए जाएंगे। बैठक में ए.डी.एम. विनय कुमार, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, ए.एस.पी. भागमल, ए.डी.एम. स्वारघाट अनिल चौहान, एस.डी.एम. सदर प्रियंका वर्मा, डी.आर.ओ. देवी राम, तहसीलदार एवं मंदिर अधिकारी दुर्गा दास यादव, प्रधान ग्राम पंचायत टोबा राम दास चौधरी, प्रधान ग्राम पंचायत घवांडल मीना कुमारी व प्रधान ग्राम पंचायत मंडयाली कमला देवी के अतिरिक्त पंजाब राज्य से सरकारी अधिकारी तथा गैर-सरकारी व्यक्ति व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


25 स्थानों पर लगेंगे रोडमैप
मेलों के दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को मेला अधिकारी, उपमंडलाधिकारी स्वारघाट को सहायक मेला अधिकारी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। मेलों के लिए श्री नयनादेवी जी के पूरे क्षेत्र को 9 सैक्टरों में विभाजित किया जाएगा तथा प्रत्येक सैक्टर में सैक्टर अधिकारी तैनात किए जाएंगे। मेलों के दौरान लगभग 25 स्थानों पर रोडमैप लगाए जाएंगे।


6 सूचना केंद्र होंगे स्थापित
मेलों के दौरान आयुर्वैदिक डिस्पंैसरी, स्वास्थ्य केंद्र घवांडल, मातृ आंचल के पास, टोबा, मंडयाली उपस्वास्थ्य केंद्र, सिंहद्वार तथा मंदिर के मुख्य द्वार के पास स्थापित स्वास्थ्य सहायता केंद्र श्रद्धालुओं के लिए रात-दिन खुले रहेंगे तथा आपात स्थिति में 5 रोगी वाहन दिन-रात मेलों के दौरान तैनात रहेंगे।


सी.सी.टी.वी. कैमरे रखेंगे नजर
मेलों में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सी.सी.टी.वी. विजीलैंस टीमें कार्य करेंगी। मेलों के दौरान टोबा, घवांडल, सिंहद्वार तथा बस अड्डे में पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किए जाएंगे। किसी भी प्रकार की भगदड़ या अप्रिय घटना को रोकने के लिए बस स्टैंड से माता के दरबार तक पैदल रास्तों में कम से कम 5 या 6 बैरियर 100 से 150 मीटर पर स्थापित किए जाएंगे।


ट्रक, ट्रैक्टर व टैंपो पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए टोबा सीमा पर, घवांडल तथा रोप-वे के नजदीक टै्रफिक बैरियर स्थापित किए जाएंगे। ट्रक, ट्रैक्टर, टैंपो अथवा मालवाहक वाहनों पर श्रद्धालुओं को लाने व ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और घवांडल से गुफा तक वाहन ले जाने की परमिशन नहीं दी जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!