हिमाचल के बेटे ने बढ़ाया मान, किक बॉक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप में झटके 2 Gold medal

Edited By kirti, Updated: 05 Jan, 2020 10:53 AM

shocks 2 gold medals in kick boxing national championship

नासिक में आयोजित किक बॉक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप में नाहन के 8 वर्षीय सक्षम ठाकुर ने हिमाचल का नाम रोशन किया है। सक्षम का अगला सपना वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के बाद ओलंपिक में हिस्सा लेना है। बता दें कि सक्षम ठाकुर ने नेशनल चैंपियनशिप में दो...

नाहन(सतीश): नासिक में आयोजित किक बॉक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप में नाहन के 8 वर्षीय सक्षम ठाकुर ने हिमाचल का नाम रोशन किया है। सक्षम का अगला सपना वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के बाद ओलंपिक में हिस्सा लेना है। बता दें कि सक्षम ठाकुर ने नेशनल चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल हासिल किए है। वहीं नाहन पहुंचे सक्षम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब उनका लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियनशिप है। जिसके लिए वह हो और ज्यादा मेहनत करेंगे। नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद सक्षम ठाकुर बेहद खुश है।
PunjabKesari

बताया जा रहा है कि सक्षम के पिता अजय ठाकुर ने बताया कि उनका बेटा पहले भी कई बार राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर चुका है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में सक्षम अच्छा प्रदर्शन कर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करेगा। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि यहां अच्छा प्रदर्शन कर सक्षम का सिलेक्शन ओलंपिक के लिए भी होगा। गौरतलब है कि सक्षम ठाकुर चौथी कक्षा के छात्र है और नाहन में एक निजी स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर रहे है सक्षम इससे पहले भी कई बार राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का नाम रोशन कर चुके है। गोल्ड मेडल विजेता सक्षम ने नाहन में विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल से भी मुलाकात की इस दौरान राजीव बिंदल ने उनको इस उपलब्धि के लिए बधाईयां

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!