3 साल में पानी के कनेक्शन ही नहीं ढूंढ पाया शिमला जल प्रबंधन निगम

Edited By prashant sharma, Updated: 22 Feb, 2021 03:38 PM

shimla water management corporation could not find water connection in 3 years

शिमला जल प्रबंधन निगम राजधानी में 24 घंटे पानी देने का दावा करता रहा है। लेकिन हैरानी की बात है कि शिमला जल प्रबंधन निगम बनने के 3 साल बाद भी शहर में पानी के कनेक्शन तक नहीं ढूंढ नहीं पाया है।

शिमला (योगराज) : शिमला जल प्रबंधन निगम राजधानी में 24 घंटे पानी देने का दावा करता रहा है। लेकिन हैरानी की बात है कि शिमला जल प्रबंधन निगम बनने के 3 साल बाद भी शहर में पानी के कनेक्शन तक नहीं ढूंढ नहीं पाया है। अभी भी लगभग 3500 कनेक्शन की जानकारी जल प्रबंधन निगम के पास नहीं है। इससे भी बड़ी बात ये है कि पिछले कई वर्षो से ऐसे उपभोक्ताओं को बिल तक नहीं दिए गए। अब शिमला जल प्रबंधन निगम लाचार होकर लोगों से खुद कनेक्शन की जानकारी साँझा करने की अपील कर रहा है। 

शिमला जल प्रबंधन निगम के एजीएम गोपाल कृष्ण के मताबिक शिमला में कुल 32,946 पानी के कनेक्शन हैं। जिनमें से 13,676 कनेक्शन नही मिल रहे थे। अब 10 हजार कनेक्शन ढूंढ लिए गए है, जबकि 3500 के लगभग कनेक्शन के पड़ताल चल रही है। इनमें 685 बिल हॉटेल के थे जिनमें से 17 कनेक्शन का अभी भी पता नहीं चल पाया है। सालाना नगर निगम के समय 22 करोड़ पानी के कनेक्शन से आता था जो अब बढ़कर 28 करोड़ हो गया है। लेकिन इस दौरान पानी के बिल भी बड़े हैं। उनका कहना है कि अब बायो मेट्रिक के 7000 मीटर का टेंडर हुआ है, 500 मीटर मंगवा लिए गए है। दो माह में मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा जबकि 2022 तक 24 घण्टे पानी शिमला के लोगों को मुहैया करवा दिया जाएगा। शिमला के 19,000 उपभोक्ताओं में से 15000 को मासिक बिल दे दिया गया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!