जब राष्ट्रपति से मिलने लग्जरी गाड़ी छोड़ टैंपो ट्रैवलर में पहुंचे मुख्यमंत्री

Edited By Kuldeep, Updated: 21 May, 2018 11:09 PM

shimla president chief minister tampo traveler

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति निवास रिट्रीट मशोबरा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ जलपान के दौरान चर्चा की।

शिमला/कुफरी : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति निवास रिट्रीट मशोबरा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ जलपान के दौरान चर्चा की। राष्ट्रपति से मिलने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ अपने सरकारी वाहन की बजाय टैंपो ट्रैवलर में रिट्रीट पहुंचे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसे यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सरकार की नई पहल करार दिया। उन्होंने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि सरकार भविष्य में भी ऐसा करती रहेगी ताकि आम आदमी को वी.वी.आई.पी. दौरे के दौरान कम से कम परेशानी हो। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी राष्ट्रपति दौरे के दौरान जब एट होम का आयोजन किया गया तो वाहनों की अधिक आवाजाही से यातायात बाधित हुआ था। इसे देखते हुए इस बार हिमाचल पथ परिवहन निगम के कुल मिलाकर 8 ऐसे वाहनों की व्यवस्था की गई है जिन्हें राष्ट्रपति के शिमला में प्रवास के दौरान उपयोग में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पहल लागत में कमी तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक प्रयास है।


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ जलपान के दौरान बातचीत की
 रिट्रीट से लौटने के लिए भी मुख्यमंत्री सहित उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों ने इन्हीं वाहनों का प्रयोग किया। हालांकि मुख्यमंत्री का वाहन रिट्रीट में खड़ा था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ जलपान के दौरान बातचीत की। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, बहुद्देश्यीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, उद्योग मंत्री विक्रम सिंह व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


राष्ट्रपति के सभी कार्यक्रमों में टैंपो ट्रैवलर का होगा प्रयोग
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अन्य कार्यक्रमों के दौरान मुख्यमंत्री, उनके मंत्रिमंडल तथा अधिकारी टैंपो ट्रैवलर का ही प्रयोग करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!