Edited By Kuldeep, Updated: 09 Jul, 2024 07:03 PM
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के एवालॉज स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ बिजनैस स्टडीज (यूसीबीएस) में बीसीए व बीबीए प्रथम, तृतीय व 5वें सैमेस्टर की कक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी।
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के एवालॉज स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ बिजनैस स्टडीज (यूसीबीएस) में बीसीए व बीबीए प्रथम, तृतीय व 5वें सैमेस्टर की कक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी। इसके लिए यूसीबीएस प्रबंधन ने कक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। इसके साथ ही बीसीए व बीबीए तृतीय व 5वें सैमेस्टर के विद्यार्थियों को बिना विलंब शुल्क के 25 जुलाई तक फीस जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद विश्वविद्यालय के नियमों के तहत विलंब शुल्क वसूला जाएगा। यह जानकारी यूसीबीएस के निदेशक प्रो. दिनेश कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी कक्षाओं में 75 प्रतिशत हाजिरी सुनिश्चित करें। इसके लिए वे नियमित रूप से कक्षाएं लगाएं।