Shimla Fest : पार्श्व गायक अनुज शर्मा के नाम रही पहली संध्या

Edited By Vijay, Updated: 20 Sep, 2018 11:10 PM

shimla fest  first evening in the name of playback singer anuj sharma

शिमला फैस्ट की पहली संध्या में पार्श्र्व गायक अनुज शर्मा ने खूब समां बांधा। अनुज शर्मा ने अपनी सुरीली आवाज में एक के बाद एक बेहतरीन गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने अपनी प्रस्तुति के दौरान बॉलीवुड गीतों के अलावा पंजाबी व हिमाचली गीत...

शिमला: शिमला फैस्ट की पहली संध्या में पार्श्व गायक अनुज शर्मा ने खूब समां बांधा। अनुज शर्मा ने अपनी सुरीली आवाज में एक के बाद एक बेहतरीन गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने अपनी प्रस्तुति के दौरान बॉलीवुड गीतों के अलावा पंजाबी व हिमाचली गीत प्रस्तुत किए जिन्हें सुनकर रिज मैदान पर मौजूद दर्शक झूमने को मजबूर हो गए। पहली संध्या में पद्मश्री क्लासीकल डांसर देव्यानी ने भी अपने डांस की कला से दर्शकों का मन मोहा। अनुज शर्मा ने अपनी प्रस्तुति के दौरान बॉलीवुड सहित पंजाबी व हिमाचली गानों की झड़ी लगा दी।
PunjabKesari
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किया संध्या का शुभारंभ
शिमला फैस्ट की पहली संध्या का शुभारंभ राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किया। करीब 7.45 बजे राज्यपाल रिज मैदान पर पहुंंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। इस मौके पर जिलाधीश शिमला अमित कश्यप सहित अतिरिक्त उपायुक्त देवाश्वेता बनिक, ए.डी.एम. शिमला प्रभा राजीव, एस.डी.एम. शिमला शहरी नीरज चांदला सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों ने भी प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के दौरान ढोल के साथ मिर्जा गीत पर निधि वालिया और साथियों ने गु्रप डांस कर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
PunjabKesari
गोपाल भारद्वाज ने गाया चम्बा का मधुर लोकगीत
शिमला फैस्ट की इस संध्या में गोपाल भारद्वाज ने चम्बा का मधुर लोकगीत सायं-सायं मत कर राविए मिंजो तेरा डर लगदा गीत गाकर खूब तालियां बटोरीं। इसके बाद उन्होंने मा नी रैणा मा नी रैणा पेके गीत गाया। इसके बाद अतुल कुमार ने बॉलीवुड गीत जग घुमेया थारे जैसा ना कोई व तुझसे मेरी लगन लगी गीत गाया।
PunjabKesari
रॉक डांस ने दर्शकों को खूब झुमाया
इसके बाद रॉक डांस के माध्यम से कलाकारों ने दर्शकों को खूब झुमाया। पैट्रीयाट्रिक सांग पर हुए इस डांस का इस दौरान दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया। इसके साथ ही इस दौरान राजधानी के विभिन्न स्कूलों से आए नन्हे कलाकारों ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम की शुरूआत तय समय के अनुसार हो गई थी और इस दौरान स्कूली बच्चों ने जहां अपनी दमदार प्रस्तुति दी, वहीं स्थानीय लोगों ने इस दौरान शिमला फैस्ट की पहली संध्या का खूब लुत्फ उठाया।
PunjabKesari
बारिश के कारण देरी से शुरू हुई पहली संध्या
शिमला फैस्ट की पहली संध्या पर बारिश ने भी खलल डाला। पहली संध्या शाम 4 बजे शुरू होनी थी लेकिन बारिश के चलते कार्यक्रम कुछ देरी से शुरू हुआ। इसके बाद कार्यक्रम का दौर चला लेकिन करीब 5 बजकर 40 मिनट पर फिर से बारिश शुरू हो गई लेकिन इस दौरान कार्यक्रम जारी रहा और दर्शकों ने छाता लेकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। हालांकि कुछ ही देर बाद बारिश बंद हो गई और फिर देर शाम तक कार्यक्रम जारी रहा और दर्शकों ने कलाकारों की प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया।

शाम 8 बजे तक खाली रहीं कई कुर्सियां
पहली संध्या पर बारिश के चलते कार्यक्रम के शुरूआती दौर में अधिकतर कुर्सियां खाली रहीं। हालांकि पंडाल के बाहर काफी संख्या में लोग कार्यक्रम का लुत्फ उठा रहे थे लेकिन पास न होने की वजह से कई लोग पंडाल में बैठकर कार्यक्रम का लुत्फ नहीं उठा पाए।

देश-विदेश में हिमाचली संगीत को बढ़ावा दे रहे अनुज शर्मा
इंडियन आइडल फेम व पाश्र्व गायक अनुज शर्मा देश-विदेश में हिमाचली संगीत को बढ़ावा दे रहे हैं। हिमाचल से संबंध रखने वाले अनुज शर्मा अभी तक देश-विदेश में कई प्रस्तुतियां दे चुके हैं और अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से वह हिमाचली संगीत को भी बढ़ावा दे रहे हैं। विशेष बातचीत में अनुज शर्मा ने बताया कि आगामी समय में उनकी बॉलीवुड फिल्मों मेंं तीन नए गाने आने वाले हैं। इससे पहले उन्हें बॉलीवुड फिल्म मिसिंग ऑन ए वीकैंड में गाना गाने का मौका मिला था। शिमला में एक बार फिर प्रस्तुति देने को लेकर अनुज शर्मा काफी उत्साहित दिखे। अनुज शर्मा इससे पहले भी शिमला में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं।

शनिवार को बरसाना की होली व मयूर नृत्य का लुत्फ उठाएंगेे दर्शक
शिमला फैस्ट 22 सितम्बर को सायं 4.30 बजे आरंभ होगा। सायं 4.30 से 5.30 बजे तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खलीनी द्वारा नाटी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागली द्वारा गिद्दा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालूगंज द्वारा कांगड़ा नृत्य व दयानंद पब्लिक स्कूल द्वारा लोकनृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। सायं 5.30 से 6.30 बजे तक अंतर महाविद्यालय फ्यूजन डांस कम्पीटिशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें इंदिरा गांधी मैडीकल कालेज शिमला, डैंटल कालेज शिमला तथा बी.एड. कालेज घणाहट्टी के प्रतियोगी भाग लेंगे। 6.30 से 7.30 बजे तक स्थानीय कलाकारों द्वारा लोकगीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 7.30 बजे से 7.45 बजे तक जिला शिमला के जयश्वरी लोक कला मंच ठियोग द्वारा ठोडा लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!