सीएम के नाम से विधायकों-अफसरों को भेजी फर्जी ई-मेल

Edited By Kuldeep, Updated: 03 Aug, 2020 10:09 PM

shimla cm mla officer fake email

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नाम से शातिर साइबर अपराधी फर्जी ई-मेल भेज रहे हैं। यह फर्जी ई-मेल मुख्यत: सरकारी अफसरों, विधायकों, पत्रकारों व अन्य वीआईपी लोगों को भेजी जा रही है।

शिमला (राक्टा): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नाम से शातिर साइबर अपराधी फर्जी ई-मेल भेज रहे हैं। यह फर्जी ई-मेल मुख्यत: सरकारी अफसरों, विधायकों, पत्रकारों व अन्य वीआईपी लोगों को भेजी जा रही है। साइबर थाना पुलिस की जांच में सामने आया है कि नाइजीरिया से प्रदेश में कई लोगों को यह फर्जी ई-मेल भेजी गई है। विधायक राकेश सिंघा, राजेंद्र राणा के साथ ही 2 पत्रकारों को भी फर्जी ई-मेल भेजे जाने की बात सामने आई है। इसी कड़ी में विधायक राकेश सिंघा सोमवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी संजय कुंडू से मिले।

विधायकों की तरफ से एडीजीपी सीआईडी को भी इस संदर्भ में अवगत करवाया गया है। हालांकि इस मामले में विधायकों की तरफ से लिखित शिकायत नहीं दी गई है। फर्जी ई-मेलों में मुख्यमंत्री के हवाले से (आई नीड ए फेवर फ्रॉम यू राइट नाऊ, काइंडली ई-मेल मी बैक  ऐज सून ऐज पोसिबल) लिखा जा रहा है। ऐसे में साइबर पुलिस ने जनता को सावधान किया है कि यदि किसी को इस तरह की कोई ई-मेल प्राप्त होती है तो उसका जवाब न दें। इस संदर्भ में साइबर थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता व आईटी एक्ट की धारा  66-डी. के तहत केस दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस अधीक्षक कानून एवं व्यवस्था डा. खुशहाल शर्मा ने कहा कि सभी उक्त तरह की फर्जी ई-मेलों से सावधान व सतर्क रहें क्योंकि ये ई-मेल मुख्यमंत्री के कार्यालय से नहीं अपितु नाइजीरिया में बैठकर लोगों से ठगी करने के उद्देश्य से भेजी जा रही है।

एक जैसा कंटैंट
सीएम के नाम से फर्जी ई-मेल भेजने का मामला कुछ दिनों पूर्व सामने आया था। ऐसे में मामले का संज्ञान लेते हुए सीआईडी के साइबर क्राइम सैल को जांच के आदेश दिए गए थे। ई-मेल भेजने वाली आई.डी. न तो सरकारी है और न ही मुख्यमंत्री कार्यालय से इसका कोई ङ्क्षलक है। सामने आया है कि फर्जी ई-मेल में जो कंटैंट है, वह एक जैसा है। 

क्या बोले, विधायक राकेश सिंघा
विधायक राकेश सिंघा ने संपर्क करने पर कहा कि उन्हें भी फर्जी ई-मेल भेजी गई है। ऐसे में डीजीपी से मिले हैं और ई-मेल के बारे में अवगत करवाया गया है। उन्होंने कहा कि सीएम के नाम से फर्जी-ई-मेल भेजने वालों को बेनकाब किया जाना चाहिए। उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया है।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!