शांता बोले-सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण 70 वर्षों की कमी को पूरा करने वाला

Edited By Vijay, Updated: 11 Jan, 2019 11:19 PM

shanta said 10 percent reservation for the upper castes is big relief

कांगड़ा-चम्बा लोकसभा क्षेत्र के वर्तमान सदस्य शांता कुमार ने कहा है देश में आर्थिक आधार पर सवर्ण जातियों के आरक्षण का निर्णय ऐतिहासिक है और 70 वर्षों की कमी को पूरा करने वाला है। उन्होंने कहा कि गरीबी जात-पात नहीं पूछती, सभी जातियों में गरीब हैं।

पालमपुर: कांगड़ा-चम्बा लोकसभा क्षेत्र के वर्तमान सदस्य शांता कुमार ने कहा है देश में आर्थिक आधार पर सवर्ण जातियों के आरक्षण का निर्णय ऐतिहासिक है और 70 वर्षों की कमी को पूरा करने वाला है। उन्होंने कहा कि गरीबी जात-पात नहीं पूछती, सभी जातियों में गरीब हैं। यह दुर्भाग्य की बात है कि आजादी के 70 साल बाद भी देश में 20 करोड़ लोग भूखे सोते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में भुखमरी समाप्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।

सवर्ण जातियों अत्यधिक राहत देगा आरक्षण

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम में सवर्ण जातियों के गरीब पिछड़ रहे थे। उन्होंने कहा कि यह 10 प्रतिशत आरक्षण इन जातियों को अत्यधिक राहत देगा। उन्होंने कहा कि आज से 4 दशक पूर्व जब वह हिमाचल के  मुख्यमंत्री थे, उन्होंने भी अंत्योदय के माध्यम से हिमाचल में आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की थी। प्रथम चरण में 20,000 परिवार चुने गए थे, जिनमें सभी जातियों के अति गरीब लोग थे। इन गरीब परिवारों में से 40 प्रतिशत परिवार गरीबी रेखा से ऊपर एक साल में उठ गए थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!