स्मार्ट सिटी धर्मशाला का Selfie Point हुआ अनदेखी का शिकार

Edited By Vijay, Updated: 16 Jan, 2019 08:17 PM

selfie point of smart city dharamshala hunt of unseen

स्मार्ट सिटी धर्मशाला में स्थापित सैल्फी प्वाइंट की सुंदरता वर्तमान समय में अनदेखी का शिकार हो रही है। आलम यह है कि सैल्फी प्वाइंट पर डिवाइन धर्मशाला के शब्दों सहित उसका लंबे समय से कुछेक हिस्सा टूट चुका है। इस प्वाइंट को ठीक करना तो दूर की बात है...

धर्मशाला (जिनेश): स्मार्ट सिटी धर्मशाला में स्थापित सैल्फी प्वाइंट की सुंदरता वर्तमान समय में अनदेखी का शिकार हो रही है। आलम यह है कि सैल्फी प्वाइंट पर डिवाइन धर्मशाला के शब्दों सहित उसका लंबे समय से कुछेक हिस्सा टूट चुका है। इस प्वाइंट को ठीक करना तो दूर की बात है लेकिन विभाग इसकी सुध लेना भी जरूरी नहीं समझ रहा। बता दें कि स्मार्ट सिटी में धर्मशाला के एंट्री प्वाइंट पर हरे रंग के बोर्ड पर सफेद अक्षरों से अंकित डिवाइन धर्मशाला का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने अपने कार्यकाल में किया था।
PunjabKesari, Name Plate Image

न शब्द ठीक हुए और न लाइट्स हुईं दुरुस्त

उस समय इस सैल्फी प्वाइंट पर हरे रंग के बोर्ड पर सफेद अक्षरों से अंकित डिवाइन धर्मशाला रात के समय लाइटों से जगमगा उठता था लेकिन वर्तमान में न तो डिवाइन धर्मशाला के टूटे कुछेक शब्दों को ठीक किया जा रहा है और न ही उसमें लगी लाइटों को दुरुस्त किया जा रहा। बहरहाल सैल्फी प्वाइंट पर कुछके नई चीजें को जोडऩा तो दूर की बात है लेकिन जो चीजें लगाई गई हैं, उनका ख्याल रखना विभाग एक तरह से भूल गया है।
PunjabKesari, Selfie Point Image

हर रोज लगा रहता है पर्यटकों का आना-जाना

धर्मशाला में शहीद स्मारक व क्रिकेट स्टेडियम आने वाले पर्यटक अकसर ज्यादातर सैल्फी प्वाइंट पर हर रोज सैल्फी लेते हैं लेकिन वर्तमान में सैल्फी प्वाइंट अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। सैल्फी प्वाइंट की दयनीय स्थिति को लेकर यहां पहुंचने वाले लोगों का कहना है कि विश्व विख्यात पर्यटन स्थल धर्मशाला में विभिन्न जगहों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाना चाहिए लेकिन जो पर्यटन को विकसित करने के प्रयास किए हैं वे भी वर्तमान समय में ठंडे बस्ते में पड़े हुए हैं।
PunjabKesari, Word Image

सैल्फी प्वाइंट की सुध लेना भी जरूरी नहीं समझता विभाग

सैल्फी प्वाइंट शुरूआती दौर में रात के समय बेहतरीन रोशनी से जगमग हो उठाता था। डिवाइन धर्मशाला के शब्दों में विभाग द्वारा बेहतरीन व अच्छी क्वालिटी की एल.ई.डी. लाइट्स का भी इस्तेमाल किया गया था। वर्तमान में डिवाइन धर्मशाला के शब्दों सहित उसका कुछेक हिस्सा टूट चुका है। इस प्वाइंट को ठीक करना तो दूर की बात है लेकिन विभाग की सुध लेना भी जरूरी नहीं समझता।
PunjabKesari, Sign Image

लोक निर्माण विभाग करता है देखरेख

वहीं इस संदर्भ में नगर निगम के मेयर देवेंद्र जग्गी से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि सैल्फी प्वाइंट का निर्माण लोक निर्माण विभाग ने किया था और उसकी देखरेख भी लोक निर्माण विभाग करता है। विभाग को इसकी खराब हालत के बारे में अवगत करवाया जाएगा। अगर विभाग इसके बारे में कार्य नहीं करता है तो नगर निगम इसकी हालत में सुधार करवाएगा।
PunjabKesari, MC Mayor Image

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!