नलवाड़ मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या शहीदों के नाम, देशभक्ति गानों से गूंज उठा पंडाल

Edited By Vijay, Updated: 23 Mar, 2019 10:25 PM

second cultural evening of nalwar fair in the names of martyrs

राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत देश की सरहदों पर शहीद हुए वीर जवानों के नाम रही। सांस्कृतिक संध्या में पुलिस विभाग में ए.एस.पी. मंडी पुनीत रघु बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए जबकि ग्राम पंचायत...

सुंदरनगर (नितेश सैनी): राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत देश की सरहदों पर शहीद हुए वीर जवानों के नाम रही। सांस्कृतिक संध्या में पुलिस विभाग में ए.एस.पी. मंडी पुनीत रघु बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए जबकि ग्राम पंचायत चांबी के नेहरा गांव से भक्त राम की पत्नी गीता शर्मा और कारगिल में शहीद हुए राजेश चौहान की माता धनोटू निवासी तारा देवी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मेला समिति के चेयरमैन एवं एस.डी.एम. सुंदरनगर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने मुख्यातिथि और विशेष अतिथियों को सम्मानित किया और दीप प्रज्वलन के साथ इस सांस्कृतिक संध्या का विधिवत रूप से किया।
PunjabKesari, Nalwar Fair Evening Image

फिट ऑफ फायर डांस स्टूडियो कलाकारों ने पेश किया एक्ट

इससे पूर्व सूरजमणि के शहनाई वादन से इस संध्या का आगाज किया गया, जिसमें फिट ऑफ फायर डांस स्टूडियो सुंदरनगर के कलाकारों ने देश की सरहदों पर शहीद हुए देश के जवानों की शहादत को याद करते हुए थल, जल और वायु सेना के किरदार पर आधारित एक्ट पेश किया। शहीदों की याद में आयोजित की गई इस सांस्कृतिक संध्या में हर किसी की आंख नम होकर रह गई। इसके बाद सारेगामापा फेम सुंदरनगर निवासी सुनील कुमार ने देश के लिए शहीद हुए जवानों की याद में कई देशभक्ति गाने पेश कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
PunjabKesari, Nalwar Fair Evening Image

सांस्कृति संध्या में इन्होंने भी दी प्रस्तुतियां

इस अवसर पर सुंदरनगर पुराना बाजार के ऋषभ भारद्वाज, महादेव कला मंच सुंदरनगर के रमेश कुमार, रोहित और अक्षय सैनी, महावीर पब्लिक स्कूल सुंदरनगर, उजाला महिला मंडल छात्र, डी.ए.वी. पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल सुंदरनगर, हिमाचल डैंटल कॉलेज सुंदरनगर राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज सुंदरनगर, महादेव कलामंच बीबीएमबी सुंदरनगर, विशेष बच्चों के साकार स्कूल डोडवां, महादेव से मास्टर दृष्टि, वी.जे. डांस एकैडमी सुंदरनगर, ऐंजल पब्लिक स्कूल पुराना बाजार चौहान, गीता पठानिया, महिला मंडल धरांडा, कर्म सिंह और इंडिया महिला मंडल रडा, भानु शर्मा, प्रिय म्यूजिकल ग्रुप पुराना बाजार, सरस्वती विद्या मंदिर हरिपुर सुंदरनगर, पूर्णिमा शर्मा सुंदरनगर, विमला खबरी सुंदरनगर ने भी एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक संध्या में अपनी प्रस्तुतियां पेश कीं।
PunjabKesari, Nalwar Fair Evening Image

ये रहे कार्यक्रम में मौजूद

कार्यक्रम में डी.एस.पी. सुंदरनगर तरनजीत सिंह, एस.एच.ओ. सुंदरनगर गुरबचन सिंह, थाना प्रभारी कालोनी कमलकांत, सब इंस्पैक्टर प्रकाश चंद, एस.डी.एम. कार्यालय के अधीक्षक मुनेंद्र कुमार, तहसीलदार सुंदरनगर उमेश शर्मा, बी.डी.ओ. सुंदरनगर मोहन शर्मा समेत अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!