नादौन में SDM व DSP ने किया कंटेनमैंट जोन का निरीक्षण

Edited By Vijay, Updated: 19 May, 2020 05:41 PM

sdm and dsp inspect the containment zone in nadaun

नादौन के एसडीएम विजय कुमार व डीएसपी रेणु शर्मा ने मंगलवार को कंटेनमैंट जोन नौंहगी, ग्वालपत्थर व क्वारंटाइन सैंटरों तथा जिला की सीमाओं धनेटा व मसेहपुल के पास लगे बैरियरर्स का जायजा लिया तथा डाटा एंट्री का निरीक्षण किया।

नादौन (संजीव बॉबी): नादौन के एसडीएम विजय कुमार व डीएसपी रेणु शर्मा ने मंगलवार को कंटेनमैंट जोन नौंहगी, ग्वालपत्थर व क्वारंटाइन सैंटरों तथा जिला की सीमाओं धनेटा व मसेहपुल के पास लगे बैरियरर्स का जायजा लिया तथा डाटा एंट्री का निरीक्षण किया। उसके बाद नादौन शहर के विभिन्न बाजारों का दौरा किया तथा दुकानदारों को दुकानों के बाहर अतिक्रमण न करने, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने व बिना मास्क के ग्राहक को सामान आदि न देने की हिदायत भी दी। इस अवसर पर उनके साथ एसएचओ प्रवीण राणा व नगर पंचायत के सीनियर क्लर्क कुलदीप कुमार भी उपस्थित थे।
PunjabKesari, Containment Zone Image

पत्रकारों से बातचीत में एसडीएम व डीएसपी ने बताया कि नई गाइडलाइन के अनुसार क्वारंटाइन सैंटरों में रखे जिन लोगों के कोविड-19 के सैंपल नैगेटिव आए हैं, उनको अब होम क्वारंटाइन किया जाएगा। मंगलवार को गर्वनमैंट कॉलेज नादौन में क्वारंटाइन किए गए 48 लोगों के सैंपल टैस्ट के बाद नैगेटिव आए हैं, इसलिए इन सभी को घर भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं लेकिन इन लोगों को 14 दिन तक होम क्वारंटाइन किया जाएगा। इस दौरान उन्हें नियमों का पालन करना होगा। यदि किसी ने नियमों का उल्लंघन किया तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि क्वारंटाइन सैंटरों से घरों तक का वाहन आदि का खर्च इन लोगों को स्वयं वहन करना पड़ेगा।
PunjabKesari, SDM and DSP Image

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!