शौर्य दिवस : सत्ती बोले-सेना हमारी ताकत, राजनीति से रखा जाए दूर

Edited By Vijay, Updated: 29 Sep, 2018 10:34 PM

satti said army our strength away from politics

स्थानीय बचत भवन में ऊना भाजपा मंडल द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने मुख्यातिथि के तौर में शिरकत की।

ऊना (सुरेन्द्र): स्थानीय बचत भवन में ऊना भाजपा मंडल द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने मुख्यातिथि के तौर में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रमेश भडोलिया ने की जबकि जिला भाजपा व सब्जी मंडी समिति के अध्यक्ष बलवीर बग्गा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर सतपाल सत्ती ने कहा कि भारतीय सेना हमारी ताकत है और देश भारतीय सेना के पराक्रम के कारण सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने हर विकट परिस्थिति में अपने अदम्य साहस का परिचय दिया है। सेना किसी राजनीतिक दल की नहीं होती बल्कि यह देश की होती है इसलिए सेना को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए।

कुछ दल जान-बूझकर कर रहे सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीति
उन्होंने कहा कि कुछ दल जान-बूझकर सर्जिकल स्ट्राइक जैसे विषय पर राजनीति करते रहे हैं, सबूत मांगते रहे हैं। सेना के पराक्रम का सबूत नहीं मांगा जाना चाहिए और अब जब सेना के पराक्रम का सबूत दिया गया है तो कांग्रेस सहित कुछ दल इसे राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं। सेना सबकी है, सेना के साहस का दिन सब को मनाना चाहिए। कांग्रेस को भी सेना का शौर्य दिवस मनाना चाहिए। कश्मीर मसले पर भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। सत्ती ने कहा कि जिन लोगों को मूल मसलों का पता नहीं है वे राजनीति करने का प्रयास करते हैं। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने भी सेना की बहादुरी पर अपनी बात रखते हुए पी.एम. नरेंद्र मोदी की नीति का समर्थन किया।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!