प्रदूषण का अड्डा बना संसारपुर टैरेस, हर तरफ उड़ रहीं स्वच्छता की धज्जियां

Edited By Vijay, Updated: 15 Jul, 2018 02:30 PM

sansarpur teris has become the base of pollution

औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में उद्योगों द्वारा स्वच्छता के दावों को सरेआम ठेंगा दिखाया जा रहा है। संसारपुर टैरेस में हर तरीके से प्रदूषण फैलाया जा रहा है।

संसारपुर टैरेस (अरविंद): औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में उद्योगों द्वारा स्वच्छता के दावों को सरेआम ठेंगा दिखाया जा रहा है। संसारपुर टैरेस में हर तरीके से प्रदूषण फैलाया जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में उद्योगों के समीप लगती स्वां खड्ड के बीच व खड्ड के किनारे पॉलीथीन व व्यर्थ सामान को फैंका जा रहा है। वहीं उद्योगों के आसपास भारी मात्रा में पॉलीथीन फैंका जा रहा है जबकि हिमाचल में पॉलीथीन पर पूर्णतया प्रतिबंध है उसके बावजूद भी यहां खड्डों के किनारे व उद्योगों के आसपास पॉलीथीन पड़ा मिलता है। संसारपुर टैरेस में कई जगह सरेआम स्वच्छता की धज्जियां उडाई जा रहीं हैं व यहां पर पॉलीथीन को जलाया जा रहा है। वहीं उद्योगों का पानी भी सीधा स्वां खड्ड में फैंका जा रहा है। खड्डों में फैंके गए व्यर्थ सामान व पानी से भू-प्रदूषण, जल प्रदूषण व वायू प्रदूषण हो रहा है।
PunjabKesari
किसानों के खेतों में भी घुस रहा गन्दा पानी
रीडी पंचायत प्रधान सतवीर सिंह ने कहा कि किसानों के खेतों में भी गन्दे पानी की समस्या कम नहीं हुई है। वहीं प्रदूषण विभाग के सहायक अभियंता धर्मशाला वरुण गुप्ता ने कहा कि अगर कोई उद्योग प्रदूषण फैला रहा है तो उसपर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्थानीय लोगों व उद्योग मालिकों से प्रदूषण रोकने में सहायता की भी अपील की व कहा कि स्वच्छता बनाए रखने में हम सबका सहयोग जरूरी है व अगर कोई प्रदूषण फैला रहा है तो उसे ऐसा करने से रोकें व इसकी शिकायत करें।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!