IGMC में कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद हंगामा, धरने पर बैठा तीमारदार

Edited By Vijay, Updated: 22 Nov, 2020 06:03 PM

ruckus on death of corona infected woman at igmc

कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद आए दिन अस्पतालों में हंगामे हो रहे हैं। रविवार सुबह आईजीएमसी में भी एक तीमारदार ने हंगामा किया। वहीं तीमारदार गेट के पास धरने पर ही बैठ गया। तीमारदार का आरोप था कि कोरोना संक्रमित उसकी पत्नी की आइसोलेशन में सुबह 6 बजे...

शिमला (जस्टा): कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद आए दिन अस्पतालों में हंगामे हो रहे हैं। रविवार सुबह आईजीएमसी में भी एक तीमारदार ने हंगामा किया। वहीं तीमारदार गेट के पास धरने पर ही बैठ गया। तीमारदार का आरोप था कि कोरोना संक्रमित उसकी पत्नी की आइसोलेशन में सुबह 6 बजे के करीब मौत हो गई थी लेकिन डॉक्टरों ने समय से उन्हें मौत की सूचना नहीं दी। डॉक्टरों ने 10 बजे महिला के मौत की सूचना दी। तीमादार का यह भी आरोप था कि आईजीएमसी  में कोरोना संक्रमितों के साथ काफी लापरवाही बरती जाती है। महिला की मौत जब सुबह हो गई थी तो तीमारदार से जानकारी क्यों छुपाई गई। इसी बात को लेकर हंगामा इतना हुआ कि बाद में पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ने मौके पर आकर मामले को शांत करवाया।

एक के बाद एक सवालों के घेरे में आ रहा अस्पताल प्रशासन

सवाल तो यह है कि अस्पतालों में बार-बार क्यों तीमारदरों द्वारा आरोप लगाए जाते हैं। अस्पताल प्रशासन एक के बाद एक सवालों के घेरे में आ रहा है। शिमला में आईजीएमसी में 95 के करीब कोरोना के मरीज भर्ती हैं, ऐसे में यहां पर तीमारदार बार-बार कई तरह के आरोप लगाते हैं। सरकार, विभाग व प्रशासन क्यों गंभीर होता नजर नहीं आ रही है। डीडीयू का मामला भी अभी सुलझा नहीं है। यहां पर महिला ने तंग आकर फंदा तक लगा लिया था। आरोप यही था कि महिला को सुविधा नहीं मिली थी।

मरीज को रिपोर्ट लेने बुलाया अस्पताल, निकला पॉजिटिव

आईजीएमसी में एक और लापरवाही सामने आई है। यहां पर एक मरीज को रिपोर्ट लेने के लिए अस्पताल में बुलाया गया और वह कोरोना पॉजिटिव निकला। मरीज भट्टाकुफर क्षेत्र से है। मरीज दो दिन तक अस्पताल के चक्कर काटते रह गया लेकिन उस समय मरीज के एकदम होश उड़ गए जब उसे कहा गया कि आप पॉजिटिव हैं। हैरानी की बात है कि 2 दिन जब मरीज अस्पताल में घूमा होगा तो वह किसी न किसी के संपर्क में आया होगा जबकि नियमों के अनुसार मरीज को रिपोर्ट घर पर फोन द्वारा बताई जानी चाहिए थी। 

क्या बोले आईजीएमसी के अधिकारी

आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी राहुल गुप्ता ने बताया कि यह मामला जब हमारे ध्यान में आया तो तीमारदार से बात की गई। तीमारदार गेट के पास था और हमने मामले को सुलझा लिया। कोरोना संक्रमित महिला पहले से कैंसर से भी पीड़ित थी। इसका पहले ऑपरेशन भी हुआ था। इन्हीं के परिवार के 3 सदस्य पहले ही ठीक होकर जा चुके है। कोरोना संक्रमितों का हर संभव ध्यान रखा जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!