आरटीओ ने दिव्यांगजनों को बताए यातायात नियम

Edited By prashant sharma, Updated: 31 Jan, 2021 03:22 PM

rto told traffic rules to handicap

क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा मासिक अभियान के तहत दिव्यांगजनों को लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में दिव्यांगजनों को सुगम्य भारत विषय के तहत यातायात नियमों और विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधाओं की...

ऊना (अमित शर्मा) : क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा मासिक अभियान के तहत दिव्यांगजनों को लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में दिव्यांगजनों को सुगम्य भारत विषय के तहत यातायात नियमों और विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। सेमीनार की अध्यक्षता आरटीओ ऊना आरसी कटोच ने की। इस दौरान दिव्यांग नेशनल करियर सर्विस सेंटर के उपनिदेशक बीके पांडे भी मौजूद रहे। 

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा मासिक अभियान के तहत रविवार को डीआरडीए भवन ऊना में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यजनों के लिए सुगम्य भारत विषय पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरटीओ रमेश चंद कटोच ने की, जबकि दिव्यांग नेशनल करियर सर्विस सेंटर के उपनिदेशक बीके पांडे, एआटीओ राजेश कौशल विशेष रूप से उपस्थित रहे। गौरतलब है कि 18 जनवरी को सड़क सुरक्षा अभियान का आगाज हुआ था और यह अभियान 17 फरवरी तक चलेगा। इस अभियान के तहत क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा रोजाना अलग-अलग गतिविधियों से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आयोजित आज के शिविर में जहां दिव्यांगों को परिवहन विभाग द्वारा दिए जा रहे लाभ व यातायात नियमों के बारे बताया गया। वहीं दिव्यांगों को पेश आ रही समस्यायों की भी जानकारी ली गई। इस दौरान आरटीओ ऊना रमेश कटोच ने कहा कि आज दिव्यांगों के लिए सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें यातायात नियमों की जानकारी दी गई वहीं केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा उनके विभाग के माध्यम से दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के प्रति भी जागरूक किया गया है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!