फोरैस्ट क्लीयरैंस के पेंच में फंसा रोपवे प्रोजैक्ट, पूर्व वीरभद्र सरकार में हुआ था MOU साइन

Edited By Ekta, Updated: 15 Oct, 2018 12:33 PM

rope way project trapped in the screw of forest clearance

नगर निगम का महत्वकांक्षी रोप-वे प्रोजैक्ट फोरैस्ट क्लीयरैंस नहीं मिलने के कारण 3 सालों से अधर में लटका हुआ है। पृूर्व वीरभद्र सरकार में जोधा निवास से आई.एस.बी.टी. तक रोप-वे निर्माण को लेकर एम.ओ.यू. साइन किया गया था, लेकिन अभी तक इससे के लिए नगर निगम...

शिमला (वंदना): नगर निगम का महत्वकांक्षी रोप-वे प्रोजैक्ट फोरैस्ट क्लीयरैंस नहीं मिलने के कारण 3 सालों से अधर में लटका हुआ है। पृूर्व वीरभद्र सरकार में जोधा निवास से आई.एस.बी.टी. तक रोप-वे निर्माण को लेकर एम.ओ.यू. साइन किया गया था, लेकिन अभी तक इससे के लिए नगर निगम को फोरैस्ट क्लीयरैंस नहीं मिल पाई है जिससे 200 करोड़ रुपए का यह प्रोजैक्ट अधर में फंस गया है। निगम ने ऊषा ब्रैकों कंपनी के साथ रोप-वे निर्माण के लिए 3 साल पहले 17 जून, 2015 को एम.ओ.यू. साइन किया था, जबकि 23 जून, 2015 को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने रोप-वे प्रोजैक्ट की आधारशिला रखी थी, बावजूद अभी तक इसका निर्माण कार्य नहीं हो पाया है।

नगर निगम प्रशासन का कहना है कि फोरैस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून द्वारा रोप-वे को लेकर कुछेक ऑब्जरवेशन मांगी थी, जिसका जवाब दे दिया गया है बीते दिनों नगर निगम आयुक्त पंकज राय ने मामले पर अधिकारियों के साथ बैठक का ऑब्जरवेशन का रिप्लाई देने के आदेश दिए थे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रोप-वे को लेकर जल्द क्लीयरैंस मिल सकती है। यह रोप-वे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पी.पी.पी.) मोड़ पर बनाया जाना है। जिसका जिम्मा ऊषा ब्रैकों कंपनी को दिया गया है। एम.ओ.यू के तहत अढ़ाई सालों में रोप-वे का निर्माण कार्य पूरा किया जाना था। लेकिन अभी यह योजना सिरे नहीं चढ़ पाई है। 

रोप-वे के लिए 4 स्थान किए गए हैं चिन्हित
रोप-वे निर्माण के लिए 4 स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां से रोप-वे का निर्माण किया जाना है। इसमें टूटीकंडी, फेयरहिल होटल के नजदीक, लिफ्ट व जोधा निवास है इन स्थानों को नगर निगम ने फाइनल किया है इनमें से कुछेक प्वाइंट पर फोरैस्ट क्लीयरैंस मिलना शेष रह गया है। 

10 मिनट में होगा आई.एस.बी.टी. से जाखू का सफर
रोप-वे के बनने से पर्यटकों को सुविधा मिल सकेगी। सैलानी मिनटों में जाखू की चोटी तक पहुंच सकेंगे। जहां अभी बाईपास से जाखू तक पहुंचने में एक घंटे तक का समय लगता है, वहीं स्थानीय लोगों को भी सुविधा मिलेगी। लोग आसानी से टूटीकंडी से जोधा निवास तक पहुंच पाएंगे। इसके बाद यू.एस. क्लब से जाखू तक पर्यटक टूरिज्म विभाग के दूसरे रोप-वे के जरिए जाखू पहुंच सकेंगे। रोप-वे के जरिए 1 घंटे में करीब 1 हजार लोगों को लाने की क्षमता होगी।

ऐसे बनना है रोप-वे
रोप-वे प्रोजैक्ट के लिए बाईपास रोड के पास एक बड़ा टर्मिनल बनाया जाएगा। ये टर्मिनल 2500 वर्गमीटर का होगा, इसके बाद इसमें दूसरा 400 वर्ग मीटर का टर्मिनल आई.एस.बी.टी. में बनाया जाएगा जबकि तीसरा टर्मिनल लिफ्ट के पास बनेगा, जो 1000 वर्गमीटर एरिया में फैला होगा। रोप-वे के लिए चौथा टर्मिनल जोधा निवास में बनाया जाएगा ये टर्मिनल लोक निर्माण विभाग की खाली जगह पर बनाया जाएगा। ये टर्मिनल करीबन 900 वर्ग मीटर में बनाया जाएगा। इस प्रोजैैक्ट के बनने से लोगों को सुविधा मिलेगी, इसके अलावा बाईपास टर्मिनल में लोगों को कई और सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी इसमें पार्किंग, खाने पीने की चीजें, वेटिंग रूम, टिकट काऊंटर व पब्लिक टैलीफोन बूथ इत्यादि की सुविधा मिलने की योजना है ये सभी सुविधाएं लोगों को तीसरे टर्मिनल में उपलब्ध करवाई जाएंगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!