यादें : इस खास मकसद से 2007 में मां चिंतपूर्णी के दरबार हाजिरी भरने आए थे ऋषि कपूर

Edited By Vijay, Updated: 30 Apr, 2020 04:40 PM

rishi kapoor came to attend the court of mother chintpurni in 2007

मशहूर बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का वीरवार को मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे और कैंसर से पीड़ित थे। उनकी मौत से जहां फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है, वहीं चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारियों ने भी उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

चिंतपूर्णी (ब्यूरो): मशहूर बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का वीरवार को मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे और कैंसर से पीड़ित थे। उनकी मौत से जहां फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है, वहीं चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारियों ने भी उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। गौरतलब है कि फिल्म स्टार ऋषि कपूर का हिमाचल के शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर के साथ भी नाता जुड़ा हुआ था।

वर्ष 2007 में अपने बेटे रणबीर कपूर की फिल्म ‘सांवरिया’ के रिलीज होने से पहले ऋषि कपूर हिमाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में हाजिरी लगाने पहुंचे थे, जहां मंदिर के वरिष्ठ पुजारी रविंद्र छिंदा ने उनके बेटे की फिल्म की सफलता को लेकर मंदिर में पूजा-अर्चना करवाई थी। इस दौरान ऋषि कपूर ने माता रानी के चरणों में नतमस्तक होकर बॉलीवुड में बेटे रणबीर कपूर की सफलता को लेकर अरदास की थी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!