लंबी जद्दोजहद के बाद निकला JOA (IT)-556 का परीक्षा परिणाम, 1156 में से भरे गए इतने पद

Edited By Vijay, Updated: 23 Feb, 2019 09:36 PM

result out of joa it  556

पिछले लंबे समय से आर. एंड पी. रूल्ज में फंसे जूनियर ऑफिस असिस्टैंट (आई.टी.)-556 के 1156 पदों का फाइनल रिजल्ट शनिवार को घोषित हो गया। काफी दिनों से चली आ रही जद्दोजहद के बाद 596 पद ही भरे जा सके हैं जबकि योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण 560 पद रिक्त...

हमीरपुर: पिछले लंबे समय से आर. एंड पी. रूल्ज में फंसे जूनियर ऑफिस असिस्टैंट (आई.टी.)-556 के 1156 पदों का फाइनल रिजल्ट शनिवार को घोषित हो गया। काफी दिनों से चली आ रही जद्दोजहद के बाद 596 पद ही भरे जा सके हैं जबकि योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण 560 पद रिक्त रह गए हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा वर्ष 2016 में जे.ओ.ए. (आई.टी.)-556 के 1156 पदों के लिए विभिन्न 52 विभागों में पद भरने के लिए विज्ञप्ति निकाली गई थी परंतु आर. एंड पी. रूल्ज में स्पष्टता न होने के कारण रिजल्ट कोर्ट केस तथा लीगल नोटिस के चक्करों में अटकता रहा।

आयोग कार्यालय के बाहर अनशन पर बैठे थे अभ्यर्थी

इन पदों को भरने के लिए लिखित छंटनी परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल, 2017 को और टाइपिंग स्किल टैस्ट का आयोजन 14 सितम्बर, 2017 से 8 नवम्बर, 2017 तक किया गया था, जिसके बाद मूल्यांकन प्रक्रिया 10 अप्रैल, 2018 से 25 मई, 2018 तक आयोजित की गई। गौरतलब है कि रिजल्ट आने में देरी होने से अभ्यर्थियों में भी रोष व्याप्त था तथा पिछले 24 दिनों से दूसरी बार अभ्यर्थी आयोग कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे थे तथा पिछले 3 दिनों से अभ्यर्थी अनशन पर बैठ गए थे।

इन वर्गों के पद रह गए रिक्त

आयोग द्वारा जनरल (यू.आर.) के 525, जनरल (बी.पी.एल.) के 109, जनरल (डब्ल्यू.एफ.एफ.) के 15, ओ.बी.सी. (यू.आर.) के 170, ओ.बी.सी. (बी.पी.एल.) के 38, ओ.बी.सी. (डब्ल्यू.एफ.एफ.) के 3, एस.सी. (यू.आर.) के 207, एस.सी. (बी.पी.एल.) के 35, एस.सी. (डब्ल्यू.एफ.एफ.) के 7, एस.टी. (यू.आर.) के 35, एस.टी. (बी.पी.एल.) के 11 व एस.टी. (डब्ल्यू.एफ.एफ.) का 1 पद भरा जाना था, लेकिन जनरल (यू.आर.) के 170, जनरल (बी.पी.एल.) के 78, जनरल (डब्ल्यू.एफ.एफ.) के 14, ओ.बी.सी. (यू.आर.) के 105, ओ.बी.सी. (बी.पी.एल.) के 31, ओ.बी.सी. (डब्ल्यू.एफ.एफ.) के 3, एस.सी. (यू.आर.) के 111, एस.सी. (बी.पी.एल.) के 9, एस.सी. (डब्ल्यू.एफ.एफ.) के 7, एस.टी. (यू.आर.) के 28, एस.टी. (बी.पी.एल.) के 3 और एस.टी. (डब्ल्यू.एफ.एफ.) का 1 पद के लिए योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण रिक्त रह गए।

आयोग की वैबसाइट पर अपलोड किया विवरण

हि.प्र. कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि रिजल्ट निकालने में पूरी पारदर्शिता बरती गई है। फिर भी 1156 में से केवल 596 पद ही भरे जा सके हैं। शेष रिक्त रहे पदों के लिए योग्य उम्मीदवार नहीं मिल पाए। चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर, नाम व उनके विभाग का विवरण आयोग की वैबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!