शिमला में 3 जून से थल सेना की भर्ती, इन 4 जिलों के उम्मीदवार ले सकते हैं भाग

Edited By Vijay, Updated: 19 Mar, 2019 08:44 PM

recruitment of army in shimla candidates of these 4 districts can take part

भारतीय सेना भर्ती कार्यालय शिमला ने 4 जिलों के उम्मीदवारों के लिए नौकरी के द्वार खोल दिए हैं। 3 जून से भारतीय थल सेना में भर्ती होने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा के मैदान में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। यह भर्ती रैली 15 जून तक...

शिमला: भारतीय सेना भर्ती कार्यालय शिमला ने 4 जिलों के उम्मीदवारों के लिए नौकरी के द्वार खोल दिए हैं। 3 जून से भारतीय थल सेना में भर्ती होने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा के मैदान में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। यह भर्ती रैली 15 जून तक चलेगी। इस भर्ती रैली में सिरमौर, शिमला, सोलन व किन्नौर के युवा भाग ले सकते हैं। यह भर्ती सेना में सैनिक सामान्य ड्यूटी (जी.डी.), सैनिक लिपिक और एस.के.टी. पदों के लिए होगी। सेना में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि 18 मई, 2019 होगी।

ऑनलाइन पंजीकरण में आधार नंबर अवश्य अंकित करें उम्मीदवार

उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण में अपना आधार नंबर अवश्य अंकित करना होगा। उम्मीदवारों को रैली के दौरान मूल दस्तावेज और 2 फोटोकॉपी साथ में लानी होंगी। हाई स्कूल और उसके बाद के सभी मूल प्रमाण पत्र और प्रत्येक वर्ष की अंक तालिका, मूल निवास, स्थायी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र नायब तहसीलदार व एस.डी.एम. द्वारा हस्ताक्षरित और अविवाहित प्रमाण पत्र जोकि 6 माह के अंदर का होना चाहिए। आधार कार्ड, पैन कार्ड, ऑनलाईन प्रवेश पत्र, एडमिट कार्ड, एफिडेविट, यदि रिलेशन, एन.सी.सी. और खेलकूद प्रमाण पत्र है तो साथ लाएं।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!