राठौर ने सचिवों को सौंपा विधानसभा क्षेत्रों का प्रभार, जानिए कौन कहां संभालेगा जिम्मा

Edited By Vijay, Updated: 23 Feb, 2019 10:37 PM

rathore charged the assembly areas assigned to secretaries

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पार्टी सचिवों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। इसके तहत सचिवों को विधानसभा...

शिमला: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पार्टी सचिवों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। इसके तहत सचिवों को विधानसभा क्षेत्रों का प्रभार सौंपा गया है, ऐसे में पार्टी सचिव आगामी चुनाव को देखते हुए संबंधित हलके में संगठन की गतिविधियों को बढ़ावा देंगे तथा चुनाव को लेकर बैठकें कर रणनीति करेंगे। पार्टी अध्यक्ष ने शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र का प्रभार हरि कृष्ण हिमराल को सौंपा है।

हीरापाल सिंह को भोरंज का प्रभार

इसी तरह शिमला ग्रामीण राजेश शर्मा को, कसुम्पटी राकेश चौहान पांडेय, ठियोग धर्मेंद्र, जुब्बल कोटखाई राजकुमार सोनी, रामपुर अमित नंदा, चौपाल आशा कंवर, रोहड़ू चंद्र प्रभा नेगी, किन्नौर दीपक राठौर, पच्छाद हमेंद्र ठाकुर, नाहन रितेश कपरेट, श्री रेणुका जी चंद्र मोहन ठाकुर, पांवटा साहिब इंद्रजीत सिंह और साजिद अली, शिलाई सुधीर आजाद, अर्की अमित नंदा, नालागढ़ अनिंद्र सिंह नौटी, दून वीरेंद्र ठाकुर, सोलन चंद्र शेखर वर्मा, कसौली मनजीत ठाकुर, झंडूता अभिषेक राणा, गगरेट चेतन चम्बियाल, हरोली सतीश शर्मा, ऊना मनोज पठानिया, कुटलैहड़ अरु ण शर्मा, भोंरज हीरापाल सिंह, सुजानपुर पूर्व विधायक सोहन लाल, हमीरपुर अजय वर्मा, बड़सर नागेश्वर मनकोटिया, नादौन कमलेंद्र कश्यप, करसोग कुसुम लता वर्मा, सुंदरनगर अंजना धीमान, नाचन विवेश कुमार, सराज राम सिंह, दं्रग इंद्र सिंह ठाकुर, जोगिंद्रनगर कुलदीप चौधरी, धर्मपुर अरु ण शर्मा, मंडी जितेंद्र चौधरी, बल्ह प्रदीप वर्मा, सरकाघाट अरु ण मेहता, मनाली संजीव गुलेरिया, कुल्लू वीरेंद्र सूद, बंजार कृष्ण पाल शर्मा व नरेंद्र ठाकुर, आनी राजेंद्र वर्मा, लहौल-स्पीति बलदेव नेगी, चुराह करु ण शर्मा, भरमोर सत्याजीत नेगी, चम्बा राजकुमार अग्र्रवाल, डल्हौजी अलका नंदा और संजय भंडारी को भटियात विधानसभा क्षेत्र का जिम्मा सौंपा है।

कांगड़ा जिला में ये संभालेंगे जिम्मा

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने विकास ठाकुर को नूरपुर, विवेक शर्मा व सतीश बिटू को इंदौरा, अरु ण ठाकुर को फतेहपुर, राकेश चौधरी को ज्वाली, पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा को देहरा, बलविंद्र सिंह बबूल को जसवां परागपुर, कमल पठानिया को ज्वालामुखी, संजीव कंवर को जयसिंहपुर, अतुल करौंता को सुलह, बामन देव को नगरोटा, मनभरी देवी को कांगड़ा, सुंदर सिंह मनकोटिया को शाहपुर, अमित भरमौरी को धर्मशाला, विकास ठाकुर व राकेश चौहान को पालमपुर और नसीर महोम्मद रावत को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!