राणा बोले-बाबा रामदेव के बाद भाजपा नेताओं को भी सताने लगा हार का डर

Edited By Vijay, Updated: 21 Sep, 2018 09:57 PM

rana said bjp leaders also fear of defeat after baba ramdev

विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई की वजह से बाबा रामदेव को तो भाजपा का जहाज डूबने का एहसास होने पर उन्होंने सार्वजनिक रूप से भाजपा के लिए प्रचार करने से तौबा कर ली है, ऐसे में अब रामदेव के बाद हिमाचल के भाजपा नेताओं को भी शायद चुनावों...

सुजानपुर: विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई की वजह से बाबा रामदेव को तो भाजपा का जहाज डूबने का एहसास होने पर उन्होंने सार्वजनिक रूप से भाजपा के लिए प्रचार करने से तौबा कर ली है, ऐसे में अब रामदेव के बाद हिमाचल के भाजपा नेताओं को भी शायद चुनावों में लुटिया डूबने की चिंता सताने लगी है। यही वजह है कि शिमला में आयोजित मंथन बैठक में भाजपा नेताओं ने पैट्रोल, डीजल व खाद्य पदार्थों के बढ़ते दामों को पार्टी के लिए खतरा बताना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि महंगाई के तीखे नश्तरों की चुभन से देश की जनता कराह रही है।

भाजपा को धोबी पटका देने की तैयारी में है जनता
उन्होंने कहा कि अपनी नाकामियों और महंगाई के मोर्चे पर अपनी असफलताओं को लेकर दिन-रात पानी पी-पीकर कांग्रेस को कोसने वाली भाजपा के नेताओं को भी अब यह एहसास होने लगा है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में देश की जनता वायदाखिलाफी के लिए भाजपा को धोबी पटका देने की तैयारी में है। इसलिए शिमला में आयोजित मंथन बैठक में भाजपा नेताओं ने भी महंगाई को भाजपा की संभावनाओं के लिए खतरा करार देना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि तंज कसते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को जनता की नहीं बल्कि सिर्फ  वोट की चिंता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!