राजन सुंशात बोले-Mission Modi PM Again को सफल बनाना मेरा मुख्य उद्देश्य

Edited By Vijay, Updated: 06 Feb, 2019 05:26 PM

rajan sushant said mission modi pm again to succeed my main objective

इंदौरा विस क्षेत्र में बुधवार को मिशन मोदी पी.एम.अगेन-2019 के नवनियुक्त प्रदेश अध्य्क्ष एवं कांगड़ा चम्बा से भाजपा के पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत का इंदौरा व मलाहड़ी तथा मोकी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। राजन सुशांत ने मोकी मंदिर में शीश नवाया व...

इंदौरा (आशीष शर्मा): इंदौरा विस क्षेत्र में बुधवार को मिशन मोदी पी.एम.अगेन-2019 के नवनियुक्त प्रदेश अध्य्क्ष एवं कांगड़ा चम्बा से भाजपा के पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत का इंदौरा व मलाहड़ी तथा मोकी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। राजन सुशांत ने मोकी मंदिर में शीश नवाया व पूजा-अर्चना कर मां भगवती से आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत इंदौरा विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा मुख्य उद्देश्य मोदी रिपीट मिशन को पूर्णतया सफल करना है। इसके लिए मुझे हिमाचल की जो सभी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, उनको दिलोजान से निभाना है। इस मुहिम के चलते शीघ्र ही हिमाचल प्रदेश में एक माह के भीतर कमेटियां गठित कर ली जाएंगी, जिसके लिए अभियान शुरू किया गया है।
PunjabKesari

प्रदेश भाजपा में कहीं भी नहीं रहना चाहिए टकराव

उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा में कहीं भी टकराव नहीं रहना चाहिए अगर कहीं ऐसा हो तो सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं व स्थानीय नेताओं की कमियों को मिल-जुलकर सुलझाया जाएगा। हर हाल में हम सभी ने मिल-जुलकर हिमाचल प्रदेश की चारों सीट पर भगवा लहराना है। पार्टी की कई मर्यादाएं हैं सभी कार्यकर्ताओं ने उन पर पूर्णतया अमल करना है। उन्होंने कहा कि देश के लोगों की तरह हिमाचल के लोग भी मोदी को पुन: प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं।
PunjabKesari

भारत को विश्व गुरु बनाना है मोदी का सपना

उन्होंने कहा कि मोदी का सपना भारत को विश्व गुरु बनाना है। मोदी के पुन: प्रधानमंत्री बनने पर भारत को विश्व गुरु बनने से विश्व की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती। मोदी मिशन के तहत जिसे भी जिम्मेदारियां सौंपेंगे उनसे काम भी लेंगे। हर हाल में हमने मोदी मिशन रिपीट मुहिम को तेज करना है।

अब मेरा एक ही एजैंडा

पत्रकारों के कई सवालों को टालते हुए उन्होंने कहा कि अब मेरा एक ही एजैंडा है और मैं अब इसी पर अटल हूं। उन्होंने कहा कि मोदी मिशन रिपीट अभियान के लिए दिन-रात जीतोड़ मेहनत जारी है। इस अवसर पर धीमान कल्याण सभा के प्रदेश अध्यक्ष अवतार धीमान, युवा नेता जुगल किशोर, प्रवक्ता राजेन्द्र विजय, बलबीर कटोच, पूर्व समिति सदस्य मोहन, सौरव शर्मा अधिवक्ता, संध्या दयाल पूर्व समिति चेयरपर्सन, सुनील दत्त सहित अन्य गण्यमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!