शिमला, चार जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ने देश के अलग अलग रेड जोन से वापस आने वाले लोगों को संस्थागत पृथकवास में भेजकर कोरोना वायरस के सामुदायिक प्रसार को रोकने में कामयाबी हासिल की है।
यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत में ठाकुर ने कहा कि मई के पहले हफ्ते में कोरोना वायरस का सिर्फ एक सक्रिय मामला था जो अब बढ़कर 206 हो गए हैं, क्योंकि 1.70 लाख राज्य के मूल निवासी लौट आए हैं।
राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश के फंसे हुए 51,015 लोगों को वापस लाने के लिए चार करोड़ रुपये खर्च किए हैं। सरकार ने 2200 बसों और 13 ट्रेनों की व्यवस्था की थी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
प्रदेश के हेल्थ विभाग को सरकार चला रही है या करप्शन गैंग? : राणा
NEXT STORY