कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण के विरोध में फिर काले झंडे थाम सड़कों पर उतरे लोग

Edited By Vijay, Updated: 26 Feb, 2020 08:33 PM

protest against airpot extension

कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार के खिलाफ किसी भी हद तक जाने का ऐलान कर चुके हजारों ग्रामीणों ने बुधवार को एक बार फिर हाथ में काले झंडे थाम सड़कों पर उतर कर रोष जताया। पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव इच्छी से गग्गल एयरपोर्ट तक निकाली गई करीब 3...

गग्गल (ब्यूरो): कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार के खिलाफ किसी भी हद तक जाने का ऐलान कर चुके हजारों ग्रामीणों ने बुधवार को एक बार फिर हाथ में काले झंडे थाम सड़कों पर उतर कर रोष जताया। पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव इच्छी से गग्गल एयरपोर्ट तक निकाली गई करीब 3 किलोमीटर लंबी महारैली में गग्गल, पुराना मटौर, इच्छी, सहौड़ा, पैहग, नंदेहड़, सनौरा, रछियालु, भेड़ी और कोटक्वाला आदि गांवों के लोगों ने भाग लेकर प्रस्तावित विस्तारीकरण के विरोध में आवाज बुलंद की। इस दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। गग्गल थाना के अलावा आसपास के थानों-चौकियों से बुलाए पुलिस जवान रैली के साथ चलकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक को सुचारू करते रहे।
PunjabKesari, Rally Image

एयरपोर्ट का एक इंच भी नहीं होने देंगे विस्तार

संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर निकाली गई इस रैली के दौरान इच्छी और जमानाबाद रोड बाजार पूरी तरह बंद रहे, वहीं गग्गल में बंद का मिला-जुला असर रहा। रैली में शामिल लोग एयरपोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए। गग्गल पंचायत के प्रधान रविंद्र बावा, इच्छी पंचायतप्रधान विजय कुमार, सहौड़ा पंचायत प्रधान विजय विजु, सनौरा पंचायत प्रधान सुनीता देवी, नंदेहड़ पंचायत प्रधान विजय कुमार, रछियालु पंचायत उपप्रधान रोशन, संयुक्त संघर्ष समिति के प्रधान कुलभाष चौधरी, भाजपा नेता वेद चौधरी, ओबीसी नेता राम लाल चौधरी, विजय शर्मा व जसपाल चौधरी ने कहा कि वे किसी भी सूरत में एयरपोर्ट का एक इंच भी विस्तार नहीं होने देंगे। भले ही उन्हें अपने प्राणों की आहुतियां क्यों न देनी पड़ें।
PunjabKesari, Protest Image

एयरपोर्ट विस्तार से 25 से अधिक गांव होंगे प्रभावित

कुलभाष चौधरी ने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा सरकार को दी गई भूमि की रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कह रहे हैं कि विस्तारीकरण से कुछ लोग ही प्रभावित होंगे जोकि सरासर गलत है। उन्होंने दावा किया कि प्रस्तावित एयरपोर्ट विस्तार से 25 से अधिक गांव प्रभावित होंगे। विस्तारीकरण से इलाके के करीब 970 दुकानदार और 5000 दुकानों पर काम करने वाले लोग बेरोजगार हो जाएंगे। इसके अलावा हजारों किसान अपनी उपजाऊ भूमि से हाथ धो बैठेंगे। उन्होंने दावा किया कि विस्तारीकरण की जद में करीब 2000 परिवार आएंगे।
PunjabKesari, Protest Image

बौड़क्वालू में बड़ा एयरपोर्ट बनाए सरकार

कुलभाष ने संघर्ष समिति की अगली रणनीति को लेकर कहा कि इसका निर्णय आगामी बैठक में किया जाएगा, लेकिन इतना तय है कि ग्रामीणों का संघर्ष जारी रहेगा। एयरपोर्ट विस्तार को रोकने के लिए भले ही करो या मरो की नीति क्यों न अपनानी पड़े। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की कि दर्जनों गांवों को उजाडऩे की बजाय बौडक्वालू में खाली पड़ी लगभग 7 किलोमीटर लंबी भूमि पर बड़ा एयरपोर्ट का निर्माण किया जाए। इससे हजारों लोगों को विस्थापन का दंश नहीं झेलना पड़ेगा।
PunjabKesari, Protest Image

सनौरा में लंबे जाम में फंसी एम्बुलैंस

रैली के दौरान सनौरा में लगे लंबे जाम में एक मरीज को लेकर जा रही एम्बुलैंस भी फंस गई, जिसके लिए पुलिस जवानों ने तुरंत रास्ता बनाकर उसे आगे रवाना किया। रैली में शामिल महिलाओं से लेकर बुजुर्ग और युवा ‘जनता की है यही पुकार नहीं चाहिए एक इंच भी विस्तार’ के नारे लगाते रहे।

गग्गल में महिला ने आत्मदाह को चेताया

जब रैली गग्गल चौक में पहुंची तो एयरपोर्ट विस्तार के विरोध में एक महिला ने सरकार को खुलेआम चेतावनी दी कि अगर लोगों को उजाड़ा गया तो वे आत्मदाह जैसा कदम उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगी। इस दौरान पौंग बांध विस्थापित संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष इच्छी निवासी हंसराज चौधरी ने कहा कि वे दोबारा विस्थापन का दंश नहीं झेल सकते हैं। विस्थापन के नाम पर लोग एक बार धोखा खा चुके हैं, लेकिन इस बार कतई धोखा नहीं खाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!