नेता विपक्ष का दर्जा न मिलने से बौखलाए अग्निहोत्रीः राम कुमार

Edited By Ekta, Updated: 20 Jun, 2018 01:28 PM

prof ram kumar takes on clp leader mukesh agnihotri

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व हरोली भाजपा नेता प्रो. राम कुमार ने कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री की बयानबाजी पर पलटवार किया है। यहां पत्रकार वार्ता के दौरान प्रो. राम कुमार ने कहा कि विधायक मुकेश अग्निहोत्री द्वारा नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के...

टाहलीवाल/हरोली (गौतम/दत्ता): भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व हरोली भाजपा नेता प्रो. राम कुमार ने कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री की बयानबाजी पर पलटवार किया है। यहां पत्रकार वार्ता के दौरान प्रो. राम कुमार ने कहा कि विधायक मुकेश अग्निहोत्री द्वारा नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के खिलाफ असंसदीय व अशोभनीय भाषा में बात करना उचित नहीं है। कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री की सत्ता छिन चुकी है और अब वह बौखलाहट में अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस के आला नेता द्वारा की गई मर्यादाहीन बयानबाजी उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाती है। पिछले 6 माह में मुख्यमंत्री ने दमखम सहित चिट्टा माफिया, नशा माफिया को प्रदेश में कुचला है उससे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश सरकार का दम साफ दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि अगर पिछली कांग्रेस सरकार ने थोड़ा सा दम भी दिखाया होता तो हरोली मे युवाओं को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त चिट्टा माफिया ना निगलता। 

 

अग्निहोत्री की भाषा असंवैधानिक
प्रो. रामकुमार ने कहा कि जिस हैलीकॉप्टर के बारे में आए दिन विपक्ष हो-हल्ला करता है जयराम सरकार से पहले की सरकार के पास भी हैलीकॉप्टर था लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ने सरकार के हैलीकापटर का इस्तेमाल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लगाया है, जो इतिहास में पहली बार हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री की बौखलाहट यह है कि उनको गैर कानूनी और असंवैधानिक तरीके से जयराम सरकार ने विपक्ष के नेता का दर्जा नहीं दिया है। यह बौखलाहट और परेशानी मुकेश अग्निहोत्री के असभ्य बयानों से साफ नजर आती है। उन्होंने कहा कि एक परेशान व्यक्ति किस तरीके की भाषा शैली बोल सकता है वह सबको मालूम है। इसके चलते विपक्ष परेशान हैं। उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री की हर चुनौती को स्वीकार करते हैं। जयराम सरकार कई दशकों तक चलने वाली भाजपा की सरकार है। आने वाले लोकसभा चुनाव में पिछली बार की तरह इस बार भी भाजपा हिमाचल की चारों सीटों  पर कब्जा करेगी और केंद्र में फिर से मोदी सरकार बनेगी। इस मौके पर भाजयुमो प्रधान हरोली कमल सैणी, मीडिया प्रभारी अमन भारद्वाज, गौंदपुर जयचंद के प्रधान दर्शन सिंह व उपप्रधान मोहन लाल मौजूद थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!