निजी वाहन मालिक यात्रियों से वसूल रहे मनमाना किराया

Edited By Ekta, Updated: 02 Oct, 2018 03:32 PM

private vehicle owners are recovering arbitrarily from passenger

चम्बा-भरमौर मार्ग के कहीं भी कभी भी खराब होने के कारण भरमौर तक बसें न पहुंचने का खमियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ता है जो किसी भी स्थान पर रास्ता बंद होने की सूरत में निजी वाहनों में भरमौर पहुंचते हैं। इन यात्रियों से निजी वाहन मालिक मनमाना किराया...

भरमौर (उत्तम): चम्बा-भरमौर मार्ग के कहीं भी कभी भी खराब होने के कारण भरमौर तक बसें न पहुंचने का खमियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ता है जो किसी भी स्थान पर रास्ता बंद होने की सूरत में निजी वाहनों में भरमौर पहुंचते हैं। इन यात्रियों से निजी वाहन मालिक मनमाना किराया वसूलते हैं। 14 कि.मी. के सफर के लिए यात्रियों को 30 से लेकर 50 रुपए किराया देना पड़ रहा है। इस बार तो बग्गा से भरमौर तक व भरमौर से बग्गा तक लोगों को इस मनमाने किराए की मार झेलनी पड़ रही है। लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में इन वाहन मालिकों पर नजर रखी जाए ताकि वे मजबूर लोगों से मनमाना किराया न ले सकें। 

लोगों का कहना है कि वैसे भी भरमौर जनजातीय उपमंडल में निजी वाहन धड़ल्ले से टैक्सी के रूप में सड़कों पर दौड़ रहे हैं। ऐसे में सरकारी खजाने को चूना लग रहा है। संपर्क मार्गों पर तो ये लोग बिना टैक्सी नंबरों के लोगों से मनमाना किराया वसूलते ही हैं, वहीं चम्बा-भरमौर व होली मार्ग पर भी यही क्रम जारी है। मोहिंद्र सिंह, कमलेश, राकेश, मदन, विनोद, ओम प्रकाश व मान सिंह का कहना है कि जो मार्ग यहां बस योग्य बन गए हैं वहां अगर बसें चला दी जाएं तो इन मनमर्जी वाले वाहन मालिकों के मनमाने रवैये पर लगाम लगाई जा सकती है जो सवारियों से खचाखच वाहनों को भरकर लोगों की जिंदगी को भी खतरे में डालते हैं। लोगों ने पुलिस व प्रशासन से मांग की है कि ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!