चंबा की 114 पंचायतों का फैसले के लिए शुरू हुआ मतदान

Edited By prashant sharma, Updated: 17 Jan, 2021 12:53 PM

polling started for decision of 114 panchayats of chamba

हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव के पहले चरण का मतदान आज सुबह 8ः00 बजे से शुरू हो गया है। चंबा जिला में भी आज लोग मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों में पहुंच रहे हैं।

चंबा (सलीम खान) : हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव के पहले चरण का मतदान आज सुबह 8ः00 बजे से शुरू हो गया है। चंबा  जिला में भी आज लोग मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों में पहुंच रहे हैं। प्रदेश में 3 चरणों में मतदान होगा आज 17 व 19 जनवरी और 21 जनवरी को यह मतदान होगा। चंबा जिला की बात करें तो यहां पर करीब 309 पंचायतों में 1711 वार्ड हैं, जिसमें आज के दिन 114 पंचायतों के 672  वार्ड में चुनाव हो रहे  है। चंबा जिला में कुल 971 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं जिनमें 779 ऑर्डिनरी ,147 सेंसेटिव और 45 हाइपरसेंसेटिव पोलिंग स्टेशन चिन्हित किए गए हैं। 323 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां पर हमेशा बर्फ गिरने की संभावना रहती है। जिला में मोबाइल कनेक्टिविटी की भी काफी दिक्कत रहती है इसमें 121 पोलिंग स्टेशन ऐसे हैं जहां पर मोबाइल की कनेक्टिविटी की कमी महसूस की जा रही है वहां पर पुलिस के वायरलेस सेट द्वारा कम्युनिकेशन बनाया जाएगा।

चंबा जिला की ही बात करें तो यहां पर 3 लाख 87 हजार 551 मतदाता पंचायती राज चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे जिनमें 1 लाख 91 हजार 188 महिलाएं और 1 लाख 96 हजार 345 पुरुष मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे। आपको बता दें कि चंबा जिला में सबसे ज्यादा ऊंचाई वाला पोलिंग स्टेशन पांगी का सेचु  है जिसकी ऊंचाई 4500 मीटर है।  अगर सबसे वृद्ध मतदाता की बात करें तो चंबा जिला के भटियात विधानसभा क्षेत्र से प्रेमी देवी हैं जो 108 साल की उम्र में अपने मत का प्रयोग करेंगे। पूरे जिला में करीब 2241 प्रत्याशी अपने भाग्य को आजमा रहे हैं। जिनमें से 309 प्रधान पद के लिए, 1771 वार्ड मेंबर के लिए, सात चेयरमैन पंचायत समिति के लिए, 136 पंचायत समिति सदस्य के लिए और 18 जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान में चुनावों में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

अगर बात करें सरकारी कर्मचारियों की तो करीब 3841 कर्मचारी इस चुनावी प्रक्रिया में अपनी ड्यूटी देंगे। कुल मिलाकर आज सुबह से 8ः00 बजे से मतदान शुरू हो चुका है शाम 4ः00 बजे तक मतदान होगा उसके बाद कोरोना  के मरीज मतदान में भाग लेंगे। शाम के समय ही सभी पंचायतों में  मतगणना का कार्य शुरू होगा और वहीं पर नतीजे भी सुनाय जाएंगे। चुनाव में भाग लेने आए लोगों व इसमें भाग ले रहे प्रत्याशियों ने बताया कि चंबा जिला में पंचायती चुनाव की प्रक्रिया सुबह 8ः00 बजे से शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि वह अपने क्षेत्र में चुनाव में प्रत्याशी उतरे हैं और लोगों से उम्मीद करते हैं कि ईमानदार व जुझारू नेता को ही इस चुनाव में चुनेगे  ताकि उनके इलाके की तरक्की सही ढंग से हो पाए।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!