नशा तस्कर अब्बू के बैंक खातों व संपत्ति की जांच करेगी पुलिस

Edited By Vijay, Updated: 02 Sep, 2018 04:57 PM

police will investigate the bank account and property of drug smuggler abbu

नशे का व्यापार करने में मास्टर माइंड हंसराज उर्फ (अब्बू) को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अब उसके बैंक खातों समेत संपत्ति की जांच करेगी। पुलिस ने आरोपी के घर समेत कई ठिकानों पर दबिश दी, साथ ही कई दस्तावेज कब्जे में लिए और बैंक अकाऊंट्स का स्टेटस जांचने...

सुंदरनगर (नितेश): नशे का व्यापार करने में मास्टर माइंड हंसराज उर्फ (अब्बू) को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अब उसके बैंक खातों समेत संपत्ति की जांच करेगी। पुलिस ने आरोपी के घर समेत कई ठिकानों पर दबिश दी, साथ ही कई दस्तावेज कब्जे में लिए और बैंक अकाऊंट्स का स्टेटस जांचने के लिए पासबुक के आधार पर जांच भी होगी। बताया जा रहा है कि आरोपी चिट्टे को बेचने के एवज में एक ग्राम का 6000 रुपए लेता था। अगर आरोपी की संपत्ति आय से अधिक पाई गई तो कब्जे में ली जाएगी।
PunjabKesari
मकान मालिक को बनाया सरकारी गवाह
वहीं जिस मकान मालिक के क्वार्टर से आरोपी को चिट्टे समेत हिरासत में लिया है। उस मकान मालिक को भी पुलिस ने सरकारी गवाह बना लिया है। वहीं इलाके के अन्य मकान मालिकों को भी भविष्य के लिए हिदायत दी गई है कि किसी भी किराएदार को बिना पहचान पत्र समेत अन्य आवश्यक दस्तावेज लिए बिना मकान किराए पर न दें अन्यथा मकान मालिक के खिलाफ भी आरोपियों को शरण देने की एवज में कानूनी काईवाई अमल में लाई जाएगी।
PunjabKesari
राजगढ़ की जनता ने पटाखे फोड़ मनाई खुशी
बता दें कि अब्बू के गिरफ्तार होने के बाद राजगढ़ की जनता गद्गद् है और उन्होंने अब्बू के पकड़े जाने के बाद गाव में पटाखे फोड़ खुशी मनाई है। उधर, एस.पी. मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि अब्बु ने नशे का सामान बेच कर छोटे बच्चों को भी नशे की चपेट में धकेल दिया था। यह भी पता लगाया जा रहा है कि अब्बु नशे का सामान कहां से लाता था और कहां-कहां बेचता था। बता दें कि पुलिस को अब्बू की लम्बे समय से तलाश थी और जिसे पुलिस ने सुंदरनगर के रोपड़ी से शुक्रवार रात किराये के मकान से 12 ग्राम चिट्टे, 1.86 लाख रुपए नकदव सोने के आभूषण सहित गिरफ्तार किया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!