बैंक चोरी मामले में पुलिस के हाथ लगा अहम सुराग, जानिए क्या

Edited By Punjab Kesari, Updated: 14 Nov, 2017 07:38 PM

police gets important clue in the bank thef case  know what

अब तक बैंकों व तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठानों में घुमारवीं नगर में हुई चोरी की तमाम वारदातों में पुलिस के हाथ से बचते चले जा रहे चोर गिरोह में पहली बार नगर में....

घुमारवीं: अब तक बैंकों व तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठानों में घुमारवीं नगर में हुई चोरी की तमाम वारदातों में पुलिस के हाथ से बचते चले जा रहे चोर गिरोह में पहली बार नगर में पी.एन.बी. में हुई चोरी की वारदात में पुलिस के हाथ वाजिब सुराग लगा है। बैंक में चोरी करने के लिए गए हुए शख्स का फोटो व वीडियो पुलिस के हाथ लग गया है। पुलिस ने इसके आधार पर सोमवार को आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान छेड़ा और उसके बाद इस वीडियो को वायरल करके आरोपी तक पहुंचने की रणनीति पर आगे बढ़ रही है।
PunjabKesari
एक व्यक्ति ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम
डी.एस.पी. घुमारवीं राजेश कुमार ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले व्यक्ति ने अकेले ही इसे अंजाम दिया है। वह वीडियो में व फोटो में स्पष्ट नजर आ रहा है। पुलिस ने यह फुटेज अब अपने कब्जे में लेकर इस पर जांच तेज कर दी है। बैंक मैनेजर विवेक कुमार ने बताया कि चोरी करने वाला लंबे समय तक बैंक में रहा और वह छोटी-छोटी चीजें भी अपने साथ चोरी करके ले गया है। वह बैंक में रखे हुए पिन लगाने वाले स्टैपलर पिन व कैंचियों आदि को भी अपने साथ ले गया है। 

आरोपी के नाम व पते की छानबीन में जुटी पुलिस 
बैंक के कम्प्यूटर को खोलने के बाद वह असमंजस में रहा कि उसे कौन सा हिस्सा लेकर जाना और कौन सा नहीं? इसलिए वह कम्प्यूटर के एक हिस्से को ले गया है जबकि दूसरे हिस्से को भीतर ही छोड़ गया है। उसने काफी जद्दोजहद के बाद ही कैश कलैक्शन मशीन को पेचकस से खोलने की कोशिश की। कई जगहों से न खुलने पर तोड़ने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद वह कामयाब नहीं हो पाया है। डी.एस.पी. ने बताया कि उक्त व्यक्ति की तस्वीर जल्द ही सोशल मीडिया के अलावा प्रिंट व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया में देकर उसके नाम व पते तक पहुंचने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। अभी तक पुलिस के पास उसकी फोटो तो है लेकिन उसका नाम व पता नहीं है लेकिन इसके बावजूद पुलिस जांच में जुटी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!