पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान धरे 5 संदिग्ध, कई थानों में दर्ज हैं केस

Edited By Vijay, Updated: 14 Feb, 2019 11:13 PM

police caught 5 suspects cases are in many police stations

थाना क्षेत्र पंचरुखी के अंतर्गत पट्टी में थाना प्रभारी पंचरुखी सुभाष शास्त्री के नेतृत्व में लगाए गए नाके के दौरान 5 कार सवारों शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार नाके दौरान मारुति कार को जांच के लिए रोका गया। इस दौरान पुलिस टीम में ...

पंचरुखी (तिलक): थाना क्षेत्र पंचरुखी के अंतर्गत पट्टी में थाना प्रभारी पंचरुखी सुभाष शास्त्री के नेतृत्व में लगाए गए नाके के दौरान 5 कार सवारों शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार नाके दौरान मारुति कार को जांच के लिए रोका गया। इस दौरान पुलिस टीम में  वाहन में बैठे उक्त लोगों से गाड़ी के दस्तावेज मांगे तो उनके पास गाड़ी के दस्तावेज नहीं थे। शक के आधार पर जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी में लोहे की पाइप पाई गई। इस गाड़ी में लक्की उर्फ शंकर, कैलाश पुत्र जुल्मी राम, सिकंदर पुत्र राजू, रंजीत सिंह निवासी बलधर तथा चेतन पुत्र त्रेविन्द्र गांव ग्युली डाकघर सदर मंडी के निवासी सवार थे।

चोरी, मारपीट व सेंधमारी के कई मामले दर्ज

जब पुलिस को इनके ऊपर शक हुआ तो पुलिस ने इनके क्षेत्र से संबंधित थानों से इनका रिकॉर्ड जांचा तो इनके ऊपर चोरी, मारपीट व सेंधमारी के प्रदेश के विभिन्न थानों में तथा पंजाब के कई थानों में केस दर्ज हैं। इन 5 व्यक्तियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। इस बात की पुष्टि डी.एस.पी. पालमपुर विकास धीमान ने की है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!