PM Modi ने किया न्यू मॉडल डिग्री कॉलेज का Online शिलान्यास

Edited By Vijay, Updated: 03 Feb, 2019 10:29 PM

pm modi did online foundation stone of new degree college

बचत भवन चम्बा में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत न्यू मॉडल डिग्री कॉलेज लिल्ह कोठी के भवन का ऑनलाइन शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास की इस रस्म को श्रीनगर...

चम्बा: बचत भवन चम्बा में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत न्यू मॉडल डिग्री कॉलेज लिल्ह कोठी के भवन का ऑनलाइन शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास की इस रस्म को श्रीनगर स्थित शेर-ए कश्मीर इंटरनैशनल कन्वैशन सैंटर से पूरा किया। इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज, लोकसभा सांसद रामस्वरूप शर्मा, भरमौर के विधायक जियालाल और जिला मार्केट कमेटी के अध्यक्ष डी.एस. ठाकुर, जिला भाजपा सचिव दिनेश शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहे।

भवन को मिल चुकी है 6 करोड़ रुपए की किस्त

बता दें कि राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत 12 करोड़ की लागत से बनने वाले इस न्यू मॉडल डिग्री कॉलेज के भवन को 6 करोड़ रुपए की किस्त प्राप्त भी हो चुकी है। विधायक जिया लाल ने कहा कि भवन निर्माण को लेकर टैंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस डिग्री कालेज के भवन का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा और तय समय सीमा में पूरा भी किया जाएगा। इस मौके पर डी.सी. चम्बा हरिकेश मीणा, एस.पी. डा. मोनिका, ए.डी.सी. हेमराज बैरवा के अलावा अन्य अधिकारी, रूसा के स्टेट प्रोजैक्ट अधिकारी, कालेज के प्रिंसीपल, स्टाफ  और कालेज विद्यार्थी मौजूद रहे।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!