NH-154 पर गिरा चीड़ का पेड़, 3 वाहनों को पहुंचा नुक्सान

Edited By Vijay, Updated: 16 Mar, 2021 10:58 PM

pine tree fell on nh 154 3 vehicles damaged

राष्ट्रीय उच्च मार्ग-154 पर एक सूखा चीड़ का वृक्ष वाहनों पर आ गिरा। घटना मंगलवार दोपहर को घटी। वृक्ष के गिरते ही अफरा-तफरी मच गई। वृक्ष की चपेट में सड़क किनारे खड़े 3 वाहन आए जिन्हें भारी क्षति पहुंची है। वहीं उसी समय सड़क से गुजर रही परिवहन निगम की...

पालमपुर (ब्यूरो): राष्ट्रीय उच्च मार्ग-154 पर एक सूखा चीड़ का वृक्ष वाहनों पर आ गिरा। घटना मंगलवार दोपहर को घटी। वृक्ष के गिरते ही अफरा-तफरी मच गई। वृक्ष की चपेट में सड़क किनारे खड़े 3 वाहन आए जिन्हें भारी क्षति पहुंची है। वहीं उसी समय सड़क से गुजर रही परिवहन निगम की बस वृक्ष की चपेट में आने से बच गई। ऐसे में कुछ समय के लिए सड़क मार्ग पर जाम लग गया। यातायात पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जाम खुलवाया। चूंकि सड़क किनारे पार्क वाहनों में कोई बैठा नहीं था, ऐसे में किसी को चोट आदि नहीं लगी है। जिस स्थान पर वृक्ष गिरा उससे कुछ दूरी पर दुकानें भी हैं तथा इस स्थान पर बड़ी संख्या में वाहन सड़क किनारे पार्क रहते हैं। पालमपुर क्षेत्र में सड़क किनारे अनेक ऐसे वृक्ष हैं जो खतरनाक बने हुए हैं। यद्यपि प्रशासन ने पिछले दिनों अभियान चलाकर सड़क किनारे खतरे का पर्याय बन चुके वृक्षों को काटा है परंतु अभी भी निजी भूमि तथा अन्य स्थानों पर अनेक ऐसे वृक्ष हैं जिन्हें काटा जाना है।

कुछ मीटर की दूरी पर है अधूरा पार्किंग स्थल

पार्किंग की पर्याप्त सुविधा के अभाव में लोग सड़क किनारे वाहन पार्क करते हैं। जिस स्थान पर यह दुर्घटना घटी उस स्थान से कुछ मीटर की दूरी पर ही एक पार्किंग स्थल का निर्माण किया जा रहा है परंतु पिछले लगभग 10 वर्षों से यह कार्य अधूरा ही है। ऐसे में इस स्थान के अतिरिक्त शहीद कैप्टन विक्रम बतरा मैदान के समीप मेजर सोमनाथ शर्मा मार्ग सहित कई अन्य ऐसे स्थान हैं जहां सड़क किनारे वाहन खड़े रहते हैं। पालमपुर प्रशासन ने संयुक्त कार्यालय भवन परिसर के प्रांगण में वाहन पार्किंग की पेड सुविधा उपलब्ध करवाई है परंतु वाहनों की संख्या के दृष्टिगत अभी तक नगर में पर्याप्त पार्किंग सुविधा उपलब्ध नहीं है। वहीं कुछ लोग पार्किंग की बजाय सड़क किनारे वाहन खड़े करने को प्राथमिकता दे रहे हैं।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!