आज भी सभी सैंपल नेगेटिव, कसौली व मंडी में नमूनों की जांच को मांगी अनुमति

Edited By kirti, Updated: 30 Mar, 2020 06:50 PM

permission sought for examination of samples in all sample negatives

कांगड़ा जिला में आज 8 कोरोना संदिग्धों के सैंपल डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में जांचे गए। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उधर, शिमला में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में जानकारी दी

धर्मशाला/ शिमला: कांगड़ा जिला में आज 8 कोरोना संदिग्धों के सैंपल डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में जांचे गए। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उधर, शिमला में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में जानकारी दी कि  कोविड-19 के मामलों के नमूनों की जांच के लिए प्रदेश सरकार ने सीआरआई कसौली व क्षेत्रीय अस्पताल मंडी को भी अधिकृत करने के लिए आईसीएमआर व भारत सरकार से मांग की है। 

अभी तक आईसीएमआर ने जांच के लिए आईजीएमसी शिमला एवं मेडिकल कॉलेज टांडा की प्रयोगशाला को अधिकृत किया है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की अध्यक्षता में आज राजभवन में मुख्य सचिव एवं प्रदेश सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कोरोना महामारी को लेकर राज्य में उठाए गए एहतियाती व उपायों की समीक्षा की गई। 
PunjabKesari
इस अवसर पर राज्यपाल ने इस महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न पगों की सराहना करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में हैं और आपातकालीन सेवाओं में कार्यरत कर्मी निष्ठा से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रदेश में वर्तमान में एक महिला को छोड़कर कोई भी मामला कोरोना पाजीटिव नहीं है। लेकिन, सामाजिक दूरी बनाए रखने और प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का व्यापक प्रचार किया जाना चाहिए ताकि स्थिति आगे भी नियंत्रण में रहे। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति श्रृंखला बहाल रहनी चाहिए ताकि खाने-पीने व अन्य सामग्री की कोई कमी न हो। उन्होंने कहा कि आवश्यक सामान की गृह आपूर्ति सेवा इस दिशा में कारगर सिद्ध हो सकती है। उन्होंने जनजातीय क्षेत्रों में और टेलीमेडिसन केंद्र विकसित करने पर बल दिया। 

इस अवसर पर मुख्य सचिव अनिल खाची ने राज्यपाल को बताया कि सीएम दैनिक रूप से स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और उचित निर्देश दिए जा रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है। खाद्य आपूर्ति की श्रृंखला व्यवस्था बहाल है और क्षमता निर्माण में तेजी लाई गई है। अब तक 2870 लोगों को निगरानी में रखा गया, जिसमें से 857 लोगों ने 28 दिनों की आवश्यक निगरानी अवधि पूरी कर ली है। 1730 लोग अभी भी निगरानी में हैं, जबकि 173 लोग प्रदेश छोड़कर जा चुके हैं। प्रदेश में अभी तक एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मृत्यु हुई है, जो तिब्बती निवासी था और अमेरिका से आया था। एक अन्य को छुट्टी दे दी गई है और एक अन्य 63 साल की महिला टांडा अस्पताल में क्वारंटाइन में है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!