पार्किंग समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर लोग परेशान, नगर परिषद को सौंपा ज्ञापन

Edited By Simpy Khanna, Updated: 12 Sep, 2019 04:29 PM

people worried about various problems including parking

सोलन के चंबाघाट क्षेत्र की समस्याओं से निजात दिलाने की यहां के लोगों ने नगर परिषद से मांग की है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पार्किंग, कूड़ा उठाना सहित अन्य समस्याओं को लेकर जनता परेशान हैं। चंबाघाट क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर यहां के...

सोलन (अमित) : सोलन के चंबाघाट क्षेत्र की समस्याओं से निजात दिलाने की यहां के लोगों ने नगर परिषद से मांग की है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पार्किंग, कूड़ा उठाना सहित अन्य समस्याओं को लेकर जनता परेशान हैं। चंबाघाट क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर यहां के लोगों ने नगर परिषद अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा और लोगों को तुरंत ही समस्या से निजात दिलाने की मांग की। लोगों ने चंद्रकांता सूद के नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया। लोगों ने मांग की कि क्षेत्र में कूड़ा उठाने की व्यवस्था दुरुस्त की जाए। लोगों ने कहा कि नगर परिषद कूड़ा उठाने के दुकानदारों से भारी-भरकम पैसे तो वसूल रही है, लेकिन इस हिसाब से सुविधा न के बराबर है।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि कूड़े वाले के आने का कोई समय निर्धारित नहीं है। जिसके कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा इस क्षेत्र में पार्किंग स्थल न होने के कारण भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फोरलेन निर्माण कार्य के चलते यहां के आसपास के क्षेत्रों में लगी रेहड़ियों को हटा दिया गया औरअब रेहड़ियां उन स्थानों पर लग गई हैं जहां पर वाहनों के पार्किंग के लिए सुविधा थी। ऐसे में अब क्षेत्र में पार्किंग की सुविधा न के बराबर हो गई है और इससे जनता परेशान हैं। लोगों ने नगर परिषद से इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है।
PunjabKesari

 

 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!